Advertisement

मोबाइल खो जानें पर भी आसानी से Block कर सकेंगे अपना सिम कार्ड, जानिए ये स्टेप्स

Share
Advertisement

अगर आपका भी मोबाइल खो गया हो तो अब आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे ऐसा तरीका जिससे आप अपने खोए हुए मोबाइल को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैँ।

Advertisement

कुछ सरल से स्टेप्स जानिए  

इसके लिए सबसे पहले अपने पीसी पर CIER (Central Equipment Identity Registry) ओपन करें।

ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां आपको एक काफी बड़ा फॉर्म मिलेगा।

इसमें 3 पार्ट होंगे। इसमें Device Information, Lost Information और Mobile Owner Personal Information शामिल हैं।

Device Information सेक्शन में आपको खोए या चोरी हुए डिवाइस की जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, IMEI 1, डिवाइस ब्रांड, मॉडल नंबर आदि भरना होगा।

Lost Information सेक्शन में लॉस्ट डेट, जिला, पुलिस स्टेशन, पुलिस शिकायत संख्या आदि सब डालना होगा।

इसके बाद अंतिम सेक्शन में डिवाइस के मालिक का नाम, आईडी प्रूफ, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि भरें।

अब नीचे आ रहे Declaration के बॉक्स पर टिक करके Get OTP ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

फिर आपने जो नंबर डाला होगा, उस पर एक OTP आएगा। वह डालें फिर सबसे नीचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको एक Request ID नंबर मिलेगा। इसके जरिए बाद में IMEI को अनब्लॉक करा पाएंगे।

इस तरह आप आसानी से अपने फोन को ब्लॉक करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें