Advertisement

क्या 5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद बदल जाएगी भारत की तस्वीर, जानिए कैसा आ सकता है बदलाव

Share
Advertisement

पिछले कुछ समय से (5G Services in India) आने की खबरों ने लोगों के बीच एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है लेकिन इसके साथ साथ लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी पैदा हो गए हैं कि 5G आने के बाद क्या उन्हें नए स्मार्टफोन या सिम की जरूरत पड़ेगी, या उन्हें इसके लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे। तो आज हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देकर आपके सारे कन्फ्यूजन को दूर करेंगे।

Advertisement

अक्टूबर में कई देशों के प्रमुख शहरों को मिल सकती है 5G कनेक्टिविटी

भारत में 5G सर्विस की कनेक्टिविटी अक्टूबर(5G Services Launched in October) में कई प्रमुख शहरों में दी जा सकती है। स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद से ही लोगों के बीच 5G लॉन्च को लेकर काफी इंतजार बना हुआ है। वहीं JIO ने कहा है कि वो दीवाली तक 5G लॉन्च कर सकता है लेकिन Airtel ने कन्फ़र्म कर दिया है कि वो अक्टूबर में ही 5G सर्विस को लॉन्च कर देगा

Vi यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखकर लॉन्च करेगा 5G

 Vi यानि वोडाफोन और आइडिया का कहना है कि वो अपने यूजर्स की जरूरत को देखते हुए इस 5G सर्विस को लॉन्च करेगा। 5G में हम सिर्फ इंटरनेट की स्पीड को लेकर ही नहीं आंक सकते आपको इसमें बेहद ही अच्छी कॉल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। लेकिन ये सर्विस 4Gवाले स्मार्टफोन के नहीं मिलेगी ऐसे में उनको 5G सर्विस पाने के लिए नया स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा।

3Gऔर 4G वाले स्मार्टफोन में नहीं काम आ सकेगी 5Gसर्विस

भारत में 5G लॉन्च होने से पहले ही इसकी स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा चुकी है और इस सर्विस को अक्टूबर तक देश के कई प्रमुख शहरों में लॉन्च भी कर दिया जाएगा लेकिन एक सवाल अभी भी खड़ा होता है कि क्या 3Gऔर 4G वाले स्मार्टफोन में 5G की सर्विस मिल पाएगी तो इसका जवाब आपके मौजूदा स्मार्टफोन पर निर्भर करता है अगर आपके पास पहले सी 5G वाला फोन मौजूद हैं तो आपको नए फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी और अगर आपके पास 3Gऔर 4G वाले स्मार्टफोन हैं तो आप उसमें Setting> Connection> Mobile Network> Network Mode पर जाकर 5Gसर्विस को चेक कर सकते हैं लेकिन अगर इन ऑप्शन में भी आपको 5G सर्विस का सपोर्ट नहीं मिल रहा है तो आपको नया फोन खरीदना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें