Advertisement

ट्विटर वेरिफिकेशन प्रोग्राम, 15 अप्रैल से सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स को ही मिलेगा ‘For You’ रिकमेंडेशन फीचर

Share
Advertisement

एलन मस्क ने ट्विटर पर एक और बदलाव किया है। मस्क ने ऐलान किया है कि 15 अप्रैल से ‘For You’ रिकमेंडेशन फीचर का फायदा सिर्फ वेरिफाइड अकाउंट्स को ही मिलेगा। इसके अलावा, ट्विटर पोल में वोट भी वही लोग कर पाएंगे जिनका अकाउंट वेरिफाइड होगा।

Advertisement

1 अप्रैल से ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे

ट्विटर 1 अप्रैल से अपने लिगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम को ‘खत्म’ करना शुरू कर देगा। इसके तहत कंपनी यूजर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटाना शुरू कर देगी। इसका असर सीधे यूजर की जेब पर पड़ेगा। हालांकि फ्री ब्लू टिक वाले यूजर्स पैसे देकर ट्विटर ब्लू की सेवा लेते हैं तो उनका ब्लू टिक बना रहेगा, लेकिन लीगली वेरिफाइड का टैग हट जाएगा।

भारत में ट्विटर के ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 650 रुपए महीना

बता दें कि मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियल रूप से मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सर्विस को मॉडिफाई भी की थी। भारत में वेब यूजर्स के लिए इस सर्विस का मंथली सब्सक्रिप्शन 650 रुपए का है। वहीं अमेरिका में इसके लिए हर महीने 11 डॉलर चुकाने होंगे।

कंपनियों को गोल्डन टिक के लिए चुकाने होंगे 82 हजार रुपए

ट्विटर पर गोल्डन टिक (वेरिफाइड चेक मार्क) के लिए कंपनियों को हर महीने एक हजार डॉलर यानी करीब 82 हजार रुपए चुकाना होगा। यही नहीं, अब कंपनियों को अपने ट्विटर अकाउंट से जुड़े दूसरे अकाउंट के लिए भी हर महीने 50 डॉलर यानी करीब 4 हजार रुपए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।

ट्विटर ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए वेरिफिकेशन प्रोग्राम की घोषणा शुक्रवार को थी। कंपनी के CEO एलन मस्क ने पुष्टि की थी कि वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन से एफिलिएटेड किसी भी व्यक्ति का अकाउंट ऑटोमेटिक वेरिफाई हो जाएगा।

जनवरी में शुरू हुआ था वेरिफिकेशन प्रोग्राम

ट्विटर ने अपना अपडेटेड अकाउंट वैरिफिकेशन प्रोग्राम जनवरी में लॉन्च किया था। तब सभी वेरिफाइड अकाउंट को तीन कलर कैटेगरी बांटा था। इन कैटेगरी में कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे चेक और आम नागरिकों को ब्लू टिक देना शामिल है। इससे पहले ट्विटर ने 9 नवंबर को चेक-मार्क बैज के साथ ट्विटर ब्लू लॉन्च किया गया था, लेकिन फेक अकाउंट की संख्या बढ़ने के कारण 2 दिन बाद ही सर्विस को होल्ड कर दिया गया था। नए ब्लू साइन अप बंद कर दिए गए थे। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Twitter 1 अप्रैल से कुछ अकाउंट से ब्लू टिक हटेगा, जाने क्या है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *