Advertisement

Apple iPhone के साथ जुड़ेगा TATA GROUP, करेगा बड़ा निवेश

Share
Advertisement

Tata समूह तेजी से हर क्षेत्र में निवेश कर रहा है। मिली जानकारी के हिसाब से टाटा समूह भारत में ऐपल आईफोन (Apple iPhone) बनाने लिए ताइवान की एक कंपनी के संपर्क में है। यह दोनों कंपनियों का जॉइंट वेंचर होगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा भारत में आईफोन को असेंबल करने के लिए ऐपल की ताइवानी सहयोगी कंपनी विस्ट्रॉ के साथ बातचीत कर रहा है।

Advertisement

प्रौद्योगिकी निर्माण के क्षेत्र में वैश्विक ताकत बनने की दिशा में टाटा का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। इससे कंपनी को नए-नए उत्पादों का विकास करने, सप्लाई चेन को मेंटेन करने और प्रोडक्ट्स की असेंबलिंग के क्षेत्र में वैश्विक ताकत बनने में मदद मिलेगी।

आईफोन में भी टाटा ने मारी एंट्री

खबरें तो ये भी हैं कि अगर समझौता सफल होता है, तो टाटा आईफोन बनाने वाला पहली भारतीय कंपनी बन सकती है। विस्ट्रॉ और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप जैसी दिग्गज ताइवानी विनिर्माण कंपनियों द्वारा आईफोन के असेंबलिंगकी संभावनाएं भारत और चीन, दोनों देशों में तलाश की जा रही है।

 इस महीने की शुरुआत में उद्योग विश्लेषक मिंग-ची कू ने दावा किया कि ऐपल सीरीज के अगले आईफोन 15 का निर्माण अगले साल भारत और चीन में एक ही समय पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में iPhone 14 उत्पादन इसी साल शुरू होने की उम्मीद की जा रही है, हालांकि इस मामले में भारत अभी भी चीन से लगभग छह सप्ताह पीछे है।

हालांकि हाल के दिनों में काफी सुधार हुआ है। इसलिए यह उम्मीद करना वाजिब है कि भारत और चीन अगले साल एक ही समय में नए आईफोन 15 का उत्पादन कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें