Samsung ने लॉन्च किया अपना नया Galaxy A23 5G स्मार्टफोन, जानें इसकी कीमत और शानदार फीचर्स

Share

दुनिया में मशहूर दक्षिण कोरिया की जानी मानी कंपनी Samsung ने एक बार फिर अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A23 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार बेहद ही शानदार तरीके से अपने इस नए फोन को पेश किया है। चलिए आपको बतातें हैं इस फोन की खास बातों के बारे में।

आधिकारिक वेबसाइटपर दी Samsung ने अपने नए फोन की जानकारी

Samsung ने अपने नए लेटेस्ट फोन की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी साथ ही इस बार कंपनी ने बेहद ही शानदार बदलाव करते हुए नए फीचर्स के साथ इस बार अपने फोन को पेश किया है इस बार कंपनी ने 6.6 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया है जो कि Android 12 पर बेस्ड One UI 4.1 पर चलता है।

कंपनी ने अपने नए फोन में किए कई तरह के दावे

कंपनी ने अपने नए Galaxy A23 5G स्मार्टफोन को लेकर कई तरह के दावे किए हैं कंपनी ने दावा करते हुए बताया कि इस बार उन्होनें इसमें एक ऑक्टा-कोर चिप को लैस किया है इसके अलावा उन्होनें इस बार फोन में 5000mAh की बैटरी दी है साथ ही कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट भी इसमें दिया है।

जानें इसके खास फीचर्स

Samsung A23 5G में 6.6 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले फुल-एचडी+ स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 12 आधारित वन यूआई 4.1 पर चलता है. सैमसंग A23 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 और डुअल-बैंड वाईफाई सपोर्ट दिया गया है।

जानें Samsung Galaxy A23 5G की कीमत

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की है। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी A22 5G के GB रैम + 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को पिछले साल जुलाई में भारत में 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।वहीं, इसके GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये थी. सैमसंग के गैलेक्सी A23 भी इसी रेंज में आ सकता है।