दो दिन बाद लॉन्च होगा Oppo का 108MP कैमरे वाला जबरदस्त फोन, जानें पूरी डिटेल

Oppo A1 Pro 5G: ओप्पो (Oppo) अपनी पॉप्युलर A सीरीज के सबसे पावरफुल फोन Oppo A1 Pro 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने अपने ऑफिशियल Weibo हैंडल से इस फोन (Oppo A1 Pro) की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 16 नवंबर को लॉन्च होगा। कंपनी इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि यह भारत में जल्द एंट्री कर लेगा।

दो दिन बाद लॉन्च होगा Oppo का 108MP कैमरा वाला जबरदस्त फोन
इस फोन (Oppo A1 Pro) में कंपनी 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। इस महीने की शुरुआत में 3C और TENAA पर मॉडल नंबर PHQ110 वाले ओप्पो डिवाइस को सर्टिफाइ किया गया था। बाद में यही डिवाइस गीकबेंच पर भी देखा गया। यह स्मार्टफोन ओप्पो A1 प्रो है, जिसे शुरुआत में ओप्पो A98 कहा जा रहा था। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर को सपोर्ट करेगा।

फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले!
माना जा रहा है कि यह ओप्पो रेनो 9 सीरीज (Oppo A1 Pro) में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले की तरह हो सकता है। ओप्पो A1 प्रो 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। साथ ही कंपनी इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी ऑफर करने वाली है। इसमें ऑफर किया जाने वाला प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल और सेकंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। बैटरी की बात करें, तो यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आएगा।