Advertisement

Nokia ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, जानें दाम व सारे फीचर्स

Share
Advertisement

Nokia ने MWC 2023 में अपना G-Series, C-Series के नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने Nokia G22 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी का यह पहला फोन है जो रिपेयरेबिलिटी फीचर के साथ आता है। तीनों नए Nokia Smartphone को पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है और यह एचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन के साथ आते हैं। जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Advertisement

Nokia G22 Specifications, Features, Price

नोकिया जी22 में 6.52 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है और इस पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU है। फोन में 4GB रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी उपलब्ध है।

टाइप-C पोर्ट और साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद

कैमरे की बात करें तो लेटेस्ट G-Series स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। नोकिया जी22 को पावर देने के लिए 5050mAh की बैटरी दी गई है जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में टाइप-C पोर्ट और साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट

Nokia G22 को ग्रे और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165 × 76.19 × 8.48 मिलीमीटर और वज़न 196 ग्राम है। फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और OZO ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स मिलते हैं।

4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले नोकिया जी22 की कीमत 179 यूरो (करीब 15,700 रुपये) रखी गई है।

ये भी पढ़ें : Nokia ने लॉन्च किया लो-बजट G11 प्लस स्मार्ट फोन, जानिए कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें