Advertisement

क्‍या चीन में 6G लॉन्‍च होने वाला है? 300Gbps डाउनलोड स्‍पीड के साथ की गई वायरलेस इंटरनेट की टेस्टिंग

Share
Advertisement

दुनिया के तमाम देश 5जी (5G) मोबाइल नेटवर्क का विस्‍तार कर रहे हैं। चीन से लेकर जापान, अमेरिका यहां तक कि भारत में भी 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जा रहा है। इस बीच, तमाम देशों ने 6G पर रिसर्च शुरू कर दी है। भारत ने बीते दिनों 6G विजन डॉक्युमेंट को रिलीज किया। चीन भी इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। रिपोर्टों में कहा गया है कि चीन ने अल्ट्रा-फास्ट वायरलेस इंटरनेट का परीक्षण किया है, जिसकी डाउनलोड स्‍पीड 300Gbps तक है। यह 5G के मौजूदा मानकों से 10 गुना ज्‍यादा फास्‍ट है।  

Advertisement

रिपोर्टों के अनुसार, 6G की तेज होती दौड़ के बीच अमेरिका को प‍िछड़ने का डर सता रहा है। बीते शुक्रवार वाइट हाउस में एक बैठक हुई। इस बैठक में 6G पर चर्चा करने के लिए तमाम एक्‍सपर्ट मौजूद रहे। अमेरिका की चिंता जायज है क्‍योंकि चीन ने टेराहर्ट्ज़ (THz) फ्रीवेक्‍सी लेवल पर वायरलेस ट्रांसमिशन को सफल बना लिया है और 100Gbps की डेटा स्‍पीड हासिल करके दिखाई है। 

वहीं, Gizmochina के अनुसार, No. 25 नाम के इंस्टिट्यूट ने जानकारी दी है कि उनकी टीम ने टेराहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी लेवल पर डेटा का अब तक का पहला रीयल-टाइम वायरलेस ट्रांसमिशन पूरा किया है। यह 6G को लेकर अभी तक का पहला सफल ट्रांसमिशन टेस्ट बताया जा रहा है। इससे यह साबित हो जाता है कि भले ही भारत सहित दुनिया के कई देश फिलहाल 5G टेक्नोलॉजी पर पहुंचे हैं, लेकिन हम जल्द 6G टेक्नोलॉजी पर पहुंचने वाले हैं। टेराहर्ट्ज़ (THz) फ्रीक्‍वेंसी लेवल पर होने वाले कम्‍युनिकेशन की गुणवत्ता उतनी ही बेहतर बताई जाती है, जितना फाइबर के जरिए होने वाला कम्‍युनिकेशन है। हालांकि चीन में भी 6G की शुरुआत साल 2030 से पहले होने की उम्‍मीद नहीं है। 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्‍ड इकॉनमिक फोरम के शिखर सम्मेलन में चाइना यूनिकॉम के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियू लिहोंग ने चीन की 6G टाइमलाइन का खुलासा किया। सम्‍मेलन में शामिल हुए लियू ने कहा कि साल 2025 तक शुरुआती 6G “ऐप्लिकेशन सिनारियो” चीन में पेश किए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट यूजर आबादी वाला देश और सबसे बड़ा स्‍मार्टफोन मार्केट है। साल 2019 से ही चीन में 6G पर रिसर्च चल रही है। चीनी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 6G का कमर्शल लॉन्‍च साल 2030 से शुरू होने की उम्‍मीद है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें