INDUS TOWER ने वोडाफोन-आईडिया को दी धमकी, कहा-‘नहीं चुकाया बकाया तो बंद कर देंगे एक्सेस’

Share

वोडाफोन आईडिया यूजर्स की मुश्किले बढ सकती हैं क्योंकि वोडाफोन आईडिया पर इंडस टावर्स(INDUS TOWERS) का करीब 7000 करोड़ रुपये का बकाया है। भारी कर्ज में डूबने की वजह से वोडाफोन आईडिया कंपनी को इंडस कंपनी ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द बकाया नही दिया तो नवबंर से टावर्स उसे एक्सेस देना बंद कर देगा।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इंडस टावर ने एक पत्र लिखकर वोडाफोन और आईडिया को चेतावनी दी है। सोमवार को इंडस टावर्स की बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी की वित्तीय स्थिति पर चर्चा हुई थी। इंडस टावर्स का वोडाफोन आइडिया पर करीब सात हजार करोड़ रुपये की धनराशि बकाया है। रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) के बाद वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी है।

लेकिन कंपनी की वित्तीय स्थिति (Financial Position) ठीक नहीं है और उस पर भारी कर्ज चढ़ा हुआ है।
वोडाफोन आइडिया ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी (Vodafone Group Plc.) और (Aditya Birla Group) की जॉइंट वेंचर है। वोडाफोन आईडिया को पीछले साल से बहुत घाटा हुआ है और यही कारण है कि कंपनी की 5G सर्विस लॉन्च करने में देरी हो रही है। कंपनी कर्ज और इक्विटी के जरिए 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है लेकिन वह अब तक कोई डील नहीं कर पाई है।