गूगल ने लॉन्च किया ‘ग्रामर चेक फीचर’, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

Share

गूगल समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही के दिनों में टेक कंपनी गूगल ने अपने सर्च इंजन में ‘ग्रामर चेक’ फीचर ऐड किया है। जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी सेंटेंस का ग्रामर चेक कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस फीचर को केवल अंग्रेजी भाषा में यूज किया जा सकता है।

लेकिन जल्द ही कंपनी अन्य भाषाओं में भी इस फीचर को रोलआउट कर सकती है। गूगल का ग्रामर चेक करने वाला यह फीचर देखता है कि ‘क्या कोई सेंटेंस सही तरीके से लिखा गया है या इसे कैसे ठीक किया जाए’

आप कैसे करें गूगल का ग्रामर चेक फीचर इस्तेमाल

इस फीचर को यूज करने के लिए किसी भी सेंटेंस को लिखने के बाद फुल स्टॉप लगाएं। अब उसके आगे ग्रामर चेक, चेक ग्रामर या ग्रामर चेकर लिखें और सर्च करें।

यदि सेंटेंस में कोई भी गलती नहीं होती है तो ग्रामर चेक सेक्शन में ग्रीन चेकमार्क दिखाई देता है। वहीं, अगर सेंटेंस में कोई गलती होती है तो गूगल का यह फीचर सही सेंटेंस बताता है।

ये भी पढ़ें : माइक्रोसॉफ्ट के बिंग एआई को 6 महीने पूरे, अब सफारी और गूगल क्रोम में भी कर पाएंगे इस्तेमाल