Advertisement

गर्लफ्रेंड Harly Malware से रहे सावधान, मोबाइल से पलभर में बैंक अकाउंट साफ

Share
Advertisement

हाल ही में एक नए तरह के मैलवेयर की पहचान हुई है, जो इस्तेमाल में बेहद खतरनाक है। पहले जोकर (Jokar) और अब मार्केट मे एक नया मैलवेयर Harly Quinn आ गया है, जिसे गर्लफ्रेंड नाम दिया गया है। MakeUseOf की रिपोर्ट के मुताबिक यह नई गर्लफ्रेंड मैलवेयर एंड्रॉइड स्मार्टफोन को निशाना बनाता है और पलभर में आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देता है। गर्लफ्रेंड मैलवेयर Harley Quinn गूगल प्ले स्टोर (Google Play) से आपकी डिवाइस में दाखिल होता है और पलभर में बैंक से पैसे खाली कर देता है।

Advertisement

खतरनाक है ये गर्लफ्रेंड

यह खतरनाक वायरस की एक नई कैटेगरी है। यह मैलवेयर लोगों के स्मार्टफोन में सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस खुद ब खुद चालू हो जाती है। गर्लफ्रेंड मैलवेयर Harley Quinn स्मार्टफोन के जोकर मैलवेयर से ज्यादा खतरनाक है। जहां जोकर मैलवेयर को चोरी से डिवाइस में इंस्टॉल होता है। इसके बाद इसे खतरनाक कोड मोबाइल में डाउनलोड करता है, जिससे बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। लेकिन गर्लफ्रेंड मैलवेयर Harley Quinn अपने साथ खतरनाक कोड लेकर आता है। इसके लिए डिवाइस में कोड को डाउनलोड नहीं करना पड़ता है।

ऐसे खतरनाक मैलवेयर बचा जा सकता है। जैसे किसी भी ऐप को प्ले स्टोर से मोबाइल फोन में डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू पढ़ लेना चाहिए। अगर आपको ऐप फ्रॉड लगता है, तो उसे बिल्कुल भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए। साथ ही ऐप की रेटिंग पर ध्यान देना चाहिए। आपको मोबाइल फोन में मौजूद सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस की लिमिट तय कर देनी चाहिए, जिससे यूजर्स को मोबाइल फ्रॉड का कम खतरा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें