Advertisement

Acer Smart कंपनी ने लगाई मार्केट में टीवी की अंबार, 5 Tv एक साथ की launch  

Share
Advertisement

मशहूर लैपटॉप ब्रांड Acer भी धीरे-धीरे अपने पैर टीवी में भी पसार रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस टीवी ने भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में अपनी नई प्रीमियम स्मार्ट टीवी सीरीज H और S-Series को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि Acer स्मार्ट टीवी को भारत में बेंगलुरु की कंपनी Indkal टेक्नोलॉजी की साझेदारी से टीवी पेश किया गया है। Acer की नई टीवी सीरीज में लेटेस्ट फीचर्स और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है।

Advertisement

एक झलक टीवी की कीमतों की ओर

Acer ने कई स्क्रीन साइज 32 इंच (HD)43 इंच (ultra HD), 50 इंच (ultra HD), 55 इंच (ultra Hd) और 65 इंच की अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। अगर  इन टीवी को प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ 4 हजार से अधिक रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Acer स्मार्ट टीवी को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। 43 इंच UHD टीवी को  29,999 रुपये, 50 इंच UHD टीवी को 34,999 रुपये, 55 इंच UHD टीवी को 39,999 रुपये और 65 इंच UHD टीवी को 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

जानें Acer स्मार्ट टीवी की Specification

अब तक की मिली जानकारी के अनुसार Acer H-सीरीज और S-सीरीज स्मार्ट टीवी को एंड्रॉयड 11 के साथ पेश किया गया है। Acer S-सीरीज में 60W साउंड आउटपुट और Acer H-सीरीज टीवी में  50W का साउंड आउटपुट मिलता है। कंपनी का टीवी के साउंड को लेकर दावा है कि इसमें आपको डॉल्बी साउंड आउटपुट मिलता है, जो घर पर ही थियेटर वाला एक्सपीरियंस देता है।

Acer स्मार्ट टीवी  में एक नहीं बल्कि कई फीचर्स हैं। इस TV में बिल्ट-इन स्मार्ट ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी, एचडीआर प्लस, और एचएलजी सपोर्ट के साथ सुपर ब्राइटनेस, ब्लैक लेवल ऑग्मेंटेशन, 4के, टू-वे ब्लूटूथ और डुअल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिलता है। साथ ही टीवी में अच्छी पिक्चर और वीडियो क्वॉलिटी के लिए मोशन एस्टीमेशन मोशन कंपनसेशन (MEMC) टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *