Advertisement

पाकिस्तान नहीं, बल्कि भारत के इस शहर की है कब्र पर लगे ताले की वायरल तस्वीर

Share
Advertisement

एक स्थानीय शख्स ने इस बात का दावा किया है कि पिछले कई दिनों से इंटरनेट पर वायरल हो रही कब्र की फोटो भारत की है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें हैदराबाद की हैं न कि पाकिस्तान की। आपको बता दें कि भारतीय मीडिया द्वारा ये जानकारी साझा की गई थी कि ये तस्वीरें पाकिस्तान की है, और यहां माता-पिता अपनी बेटियों की कब्रों को “बलात्कार से बचाने” के लिए उसपर ताला लगा रहे हैं।

Advertisement

आपतो बता दें कि ये सच नहीं है। दरअसल, बीते साल हैदराबाद के पुराने शहर के मदन्नापेट इलाके में कब्रिस्तान में पैडलॉक के साथ कब्र को देखने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की थी। उस शख्स ने खुलासा किया कि ये उसके दोस्त की मां की कब्र थी। बुढ़ी मां का पिछले साल देहांत हो गया था। जिसके बाद उसे वहीं दफनाने के बाद, उसके परिवार के सदस्यों ने उसी स्थान पर किसी अन्य मृतक को दफनाने से रोकने के लिए ताला लगा दिया था।

कब्रिस्तान मस्जिद-ए-सालार मुल्क में स्थित है। वहां के मुअज्जिन ने कहा कि उन्होंने देखा कि कुछ लोग पुरानी कब्रों में अपने मृतकों को दफन कर रहे हैं। ऐसी कोई बात न हो इसके लिए मृतक के परिजनों ने लोहे की ग्रिल लगाकर ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि कब्र के ऊपर ग्रिल भी लगाई गई थी क्योंकि ये प्रवेश द्वार के बहुत करीब है और मृतक के परिवार के सदस्य ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि लोग इस पर कदम न रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *