Advertisement

मणिपुर वायरल वीडियो पर संसद में मचा घमासान, लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों स्‍थगित

Share
Advertisement

आज से संसद के मानसून सत्र की शुरूआत हो गई है। विपक्ष ने मणिपुर हिंसा मामले को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। अब इसी बीच संसद में पहले ही दिन जबरदस्त तरीके से हंगामा देखने को मिला। आपको बतातें चलें हंगामे की वजह से दोनों ही सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई। अब संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी। मणिपुर मामले को लेकर दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला। एक ओर सरकार का दावा है कि वह मणिपुर को लेकर हर तरह की चर्चा को तैयार है। लेकिन दूसरी ओर विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है। 

Advertisement

आपको बतातें चलें नेता सदन पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा, विपक्ष मन बनाकर आया है कि सदन चलने नहीं देना है। जब सरकार ने कह दिया कि मणिपुर की घटना पर चर्चा करने को तैयार हैं, उसके बावजूद विपक्ष का सदन को चलने न देना ठीक नहीं है। ये कार्यवाही को रोकना चाहते हैं। मणिपुर पर हम भी चर्चा करने चाहते हैं, लेकिन विपक्ष चर्चा करना नहीं चाहता है।

पीएम मोदी ने संसद सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम संसद में हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं। मणिपुर में महिलाओं के वीडियो पर भी पीएम ने बयान दिया। पीएम ने कहा कि इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं। हम दोषियों को बख्शेंगे नहीं।

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी ने मणिपुर जाकर लोगों से बात की और हमारी पार्टी ने मणिपुर का दौरा किया है, हम हिंसा और बर्दाश्त नहीं करेंगे। खरगे ने कहा कि हम मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं और चर्चा के बाद हम यह भी चाहते हैं कि सरकार विपक्षी नेताओं को वहां ले जाए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बारिश ने मचाया तांडव, 7 की मौत, 127 लोग मलबे में दबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *