Advertisement

राज्यसभा चुनाव के लिए TMC ने की छह उम्मीवारों की घोषणा, 24 जुलाई को 10 सीटों पर चुनाव

Share
Advertisement

पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों की 10 राजयसभा सीटों पर 24 जुलाई 2023 को वोटिंग होनी है। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की स्थिति इतनी बुरी हो चुकी है कि राज्यसभा की 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस का तीन राज्यों में कहीं खाता नहीं खुलना है। गुजरात, गोवा और पश्चिम बंगाल में ये राज्यसभा की 10 सीटें खाली हो रही हैं। राज्यसभा के चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है।
बंगाल में भी कुल 6 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं। टीएमसी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बंगाल में साकेत गोखले समेत 3 नए चेहरों को मौका दिया गया है। डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर का 18 अगस्त को कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस बार डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कांग्रेस की अगर बात करें तो बंगाल विधानसभा में कांग्रेस का कोई वजूद बचा नहीं है। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी और वो विधायक भी टीएमसी में जा चुका है।

Advertisement


बंगाल में बीजेपी को मिल सकती है एक सीट

बंगाल में एक सीट बीजेपी के खाते में जरूर जा सकती है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में कुल 294 सदस्य हैं, चुनावों में 77 सीटें बीजेपी के खाते में आई थीं। राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव है और इसी के मुताबीक एक सीट के लिए 43 विधायकों के वोट जरूरी हैं। इस लिहाज से बीजेपी एक सीट जीत सकती है और उसके बाद भी 30 से ज्यादा बीजेपी विधायकों के वोट बच जाएंगे।
गुजरात में भी अगस्त में राज्यसभा की 3 सीटों खाली होनी हैं। एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होने जा रहा है। ऐसे में गुजरात में तीन सीट के लिए चुनाव होना है। बता दें कि गुजरात से राज्यसभा की कुल 11 सीटें हैं। जिनमें से वर्तमान की अगर बात करें तो 8 पर बीजेपी और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है।

ये भी पढ़े: बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए तैयार दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल ने बताया पूरा प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें