Advertisement

Karnataka: ढाई लाख के टमाटर पर चोरों ने किया हाथ साफ, खड़ी फसल भी की बर्बाद..

ढाई लाख के टमाटर पर चोरों ने किया हाथ साफ

ढाई लाख के टमाटर पर चोरों ने किया हाथ साफ

Share
Advertisement

आपने सोने, हीरे या कोई बेशकीमती चीज़े चोरी होते हुए ज़रुर सुना होगा लेकिन क्या आपने टमाटर चोरी होते हुए सुना हैं? चौंकिये मत कर्नाटक में रातों रात लाखो के टमाटर चोरी हो गए। जी हाँ… देश में बढ़ती टमाटर की कीमतों के बीच एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। कर्नाटक में एक महिला के खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी हो गए। महिला किसान धारिणी की शिकायत पर हलेबीडु थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हासन में गोनी सोमनहल्ली गांव की रहने वाली महिला किसान धारिणी ने अपने परिवार के साथ दो एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए थे। बाकी राज्यों की तरह कर्नाटक में भी पिछले दिनों टमाटर की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ीं। इसी का फायदा उठाकर 4 जुलाई की रात चोर उसके खेत पहुंचे और 50-60 बोरी टमाटर लेकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता धारिणी ने बताया कि, उसे सेम की फसल में घाटा हुआ था। इसके बाद उसने टमाटर उगाने के लिए कर्ज लिया था। वह फसल काटकर बेंगलुरु के बाजार में ले जाने की तैयारी कर रही थी। इससे पहले ही चोरों टमाटर चोरी कर लिया। चोरी तब हुई जब टमाटर की कीमत 120 रुपये प्रति किलो से ऊपर थी। इसके साथ ही चोरों ने टमाटर की खड़ी फसल को भी बर्बाद कर दिया। जिससे महिला बहुत ही आहत हुई है।

लगाई गई राज्य सरकार से मुआवजे की गुहार

धारिणी के अनुसार, हलेबिदु पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह उनके पुलिस स्टेशन में टमाटर चोरी का पहला मामला दर्ज किया गया है। धरणी के बेटे ने भी राज्य सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई, हलेबीडु पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने कहा, उनके बेटे ने भी सरकार से मुआवजे के लिए अनुरोध किया और जांच की मांग की। हलेबीडु पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस स्टेशन में टमाटर लूट का पहला मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े: भारतीय खगोलशास्त्री अश्विन शेखर के सम्मान में रखा गया इस ग्रह का नाम, जानें वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *