Advertisement

School Reopen: अंबाला में आज से प्री-प्राइमरी स्कूल खुले, प्ले स्कूल खुलने से बच्चे बेहद खुश, जानें गाइडलाइंस

Haryana School Reopen

Haryana School Reopen

Share
Advertisement

Haryana School Reopen: देशभर में फैला कोरोना वायरस (corona virus) का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच एक बार फिर से देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में से तमाम पाबंदियां को हटा दिया गया है। इसके अलावा देश के अधिकांश राज्यों में सभी शिक्षण संस्थान (School Reopen) खोल दिए गए हैं।

Advertisement

वहीं अगर हरियाणा की बात करें तो आज से अंबाला में प्री-प्राइमरी स्कूलों को और किंडरगार्टन बच्चों के लिए फिर से खोल दिया गया है। मालूम हो कि अभिभावकों का सहमति पत्र जमा करने के बाद ही बच्चों को स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। प्रदेश में करीब 20 हजार प्ले स्कूल है। दरअसल महामारी कोरोना के कारण स्कूल लंबे समय से बंद थे।

मालूम हो कि 1 फरवरी से कक्षा 10वीं और 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए है। इसके साथ ही तमाम विश्वविद्यालय, कॉलेज, पालिटेक्निक, ITI, कोचिंग इंस्टीट्यूट, लाइब्रेरी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में भी पढ़ाई शुरू हो गई है। इस बीच शिक्षण संस्थानों में कोरोना दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है।

वहीं अंबाला आज से प्री प्राइमरी स्कूल खुलने के बाद से ही बच्चों में काफी खुशी और उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही एक शिक्षक ने अपना बयान देते हुए बताया कि कोरोना के कारण स्कूल लंबे समय से बंद थे। अब पूरे दो साल बाद पांबदियां हटी हैं। बच्चे घर पर बैठे-बैठे चिड़चिड़े हो गए थे। बच्चे फिर से स्कूल आकर बहुत खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *