Advertisement

सड़क परिवहन एवं उच्च राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज जम्मू-कश्मीर में जेड मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

Share
Advertisement

नई दिल्ली: सड़क परिवहन एवं उच्च राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने बताया है कि हिमालय क्षेत्र में सड़क से पर्यटन क्षेत्र को बढावा मिलेगा है। साथ ही, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Advertisement

बता दें कि मंत्री नितिन गडकरी ने आज जम्मू-कश्मीर में जेड मोड़ सुरंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और साथ ही समीक्षा भी की है। मालूम हो कि सुरंग के पुरे बन जाने के बाद श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच हर मौसम में सडक से संपर्क बना रहेगा।

जानकारी के अनुसार, केन्‍द्रीय मंत्री जोजिला सुरंग के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा करेंगे। इस जोजिला सुरंग की लंबाई 13.5 किलोमीटर है जबकि जेड मोड़ सुरंग की लंबाई साढे छह किलोमीटर है। वहीं, सुरंग के पूरा होने के बाद जोजिला सुरंग देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग हो जाएगी। साथ ही 11 हजार 578 फीट की ऊंचाई पर बनी दोनों दिशाओं की एशिया की सबसे लंबी सुरंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *