Advertisement

राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर , अभी BSF डीजी पद पर थे तैनात

Share
Advertisement

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर के तौर पर राकेश अस्थाना ने कार्यभार संभाल लिया है। जी हां भारतीय पुलिस सेवा के गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना ने बुधवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाल लिया। मध्य दिल्ली के जय सिंह मार्ग पर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर अस्थाना को पुलिस बल ने रस्मी गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

Advertisement

राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर

बता दे कि मंगलवार को गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के रूप में कार्यरत अस्थाना को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस आयुक्त बनाया था। 1984 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना जब दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो एक उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ खामोशी के साथ गुलदस्ता भेंट किया गया. इसके बाद अस्थाना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पद संभाल लिया।

अभी राकेश अस्थाना BSF डीजी पद पर थे तैनात

जानकारी के लिए बताते चलें कि दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त आईपीएस राकेश अस्थाना ने बिहार के चर्चित चारा घोटाले में राजद नेता लालू यादव से पूछताछ करने वाले अफसर के रूप में पहचान बनाई थी। गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अस्थाना तब महज 35 साल के थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें