Advertisement

नीतीश-लालू पर बरसे राजभर, जातीय जनगणना को बताया फर्जी

Rajbhar in Patna

Rajbhar in Patna

Share
Advertisement

Rajbhar in Patna: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर(Om Praksh Rajbhar) ने मंगलवार को पटना(Patna) में रैली की। गांधी मैदान पर आयोजित इस रैली में राजभर ने सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) पर जमकर निशाना साधा।

Advertisement

Rajbhar in Patna: ‘हमारी तैयारी 2024 और 2025 के चुनावों को लेकर’

सुभासपा द्वारा गांधी मैदान में आयोजित वंचित शोषित जागरण महारैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी तैयारी 2024 और 2025 के चुनाव(Election) को लेकर है। वो इन चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़ा करेंगे। जातीय गणना के आंकड़ों पर राजभर ने कहा कि ये आंकड़े पूरी तरह फर्जी हैं।

Rajbhar in Patna: ‘बिहार की धरती पर हो रहा है शोषण’

राजभर ने आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इनको वोट नहीं दोगे तो ये खुद सोचने लगेंगे। हमारी बड़ी तैयारी हो रही है। मैं बड़े बुजुर्गों से कहना चाहता हूं, अब महिलाओं के लिए आरक्षण लागू है। महिलाओं को राजनीति में लेकर आओ। बिहार की धरती पर हमारा शोषण हो रहा है। जब हम इस देश में हैं तो हमें भी हिस्सा मिलना चाहिए।

 ‘हाथ में लगे झंडे पेड़ पर टांगकर जाएंगे तो डरेंगे विरोधी’

उन्होंने कहा, यूपी, बिहार के लोग दूसरे राज्य को चला सकते हैं, तो बिहार में भी सरकार चला सकते हैं। उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा कि जब इस रैली से वापस जाना तो अपने हाथ के झंडे(Flag) को पेड़ पर टांग देना। इससे गिनती शुरू हो जाएगी और हमारे विरोधी डर जाएंगे। हम अपनी पहचान बनाएंगे।

Rajbhar in Patna: ‘बुलाई नहीं गई, खुद आई है ये भीड़’

राजभर बोले, अब नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के भरोसे नहीं रहेंगे। यूपी(Uttar Pradesh) के लोग पूछते हैं बिहार में क्या है, मैं बोलता हूं लेकर चलूंगा। फिर देखना बिहार में क्या है? उन्होंने रैली में आए लोगों को हाथ उठाकर कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि ये भीड़ एकत्र कराई गई है, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि ये भीड़ खुद आई है। इनको लेकर कोई नहीं आया है। यही हमारी ताकत है।

गांधी मैदान पर उठी आवाज दूर तक जानी चाहिएः अरविंद राजभर

इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि गांधी मैदान से जो आवाज उठ रही है, वो दूर तक जानी चाहिए। हमारे पास वोट की ताकत है। एकजुट होकर रहना है। बिहार में अपनी ताकत को दिखाना है।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: शकुनि मामा के बेटे हैं सम्राट चौधरी- तेज प्रताप यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *