Advertisement

कतर एयरवेज के CEO ने अपना पद छोड़ा, 27 सालों तक किया नेतृत्व, बद्र मोहम्मद अल-मीर होंगे नए CEO

Share
Advertisement

सोमवार यानी कि 23 अक्टूबर को कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बेकर ने अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है। पिछले 27 वर्षों से वे कतर एयरवेज के साथ काम करते रहे हैं। इंजीनियर बद्र मोहम्मद अल-मीर को एयरलाइन का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

Advertisement

’27 साल की सेवा के बाद मैं 5 नवंबर को कतर एयरवेज को छोड़ दूंगा,’ बेकर ने कतर एयरवेज के कर्मचारियों को एक पत्र में लिखा। 1996 में हमने अपनी यात्रा शुरू की, केवल पांच विमानों के बेड़े, अटूट समर्पण और एक पेशनेट और लॉयल टीम के साथ।”

अल बेकर, क्षेत्र के सबसे मुखर और प्रभावशाली एग्जीक्यूटिव में से एक, कतर एयरवेज को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन्स में से एक में बदलने का श्रेय देता है। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण नहीं बताया है।

248 विमानों का 160 स्थानों पर ऑपरेशन

248 मॉडर्न फ्यूल एफिसिएंट एयरक्राफ्ट के साथ एयरलाइन वर्तमान में 160 देशों पर सेवा देती है। 1996 में कतर एयरवेज के सीईओ बनने से पहले, बेकर ने कई सरकारी कंपनियों में काम किया था।

CEO बेकर का भारत-संबंध

CEO बेकर भी भारत से अच्छे संबंध रखते हैं। इस एविएशन इंडस्ट्री के दिग्गज ने मुंबई के सेंट पीटर स्कूल से पढ़ाई की थी और वहीं से एमबीए की डिग्री हासिल की थी। कम्पनी की वेबसाइट के अनुसार, बेकर ने अर्थशास्त्र और कॉमर्स में स्नातक किया है।

ये भी पढ़ें: आज से वॉट्सऐप बहुत से फोन में काम नहीं करेगा, लिस्ट में 18 पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *