Advertisement

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिया कार्रवाई का निर्देश, PM की सुरक्षा में बड़ी चूक

Share
Advertisement

जनवरी 2022 में पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध मामले में जिम्मेदार पुलिस अफसरों पर कार्रवाई को हरी झंडी मिल गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने सरकार ने तत्कालीन डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, फिरोजपुर के तत्कालीन DIG इन्द्रबीर सिंह, तत्कालीन एसएसपी हरमनदीप हंस के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से घटना की विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगे जाने के कुछ दिनों बाद पंजाब सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है। बता दें कि जनवरी 2022 में पीएम मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान, कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक थी।

आपको बता दें कि फ्लाईओवर पर फंसे रहने के कारण पीएम मोदी को अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था और जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी के आधार पर ही अब ये कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *