Advertisement

पोर्नोग्राफी केस: कुंद्रा के ऑफिस में क्या है मिस्ट्री वॉल में छिपा राज, कर्मचारियों ने उगला सच

Raj Kundra

Share
Advertisement

मुंबई: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी कांड क बाद से ही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच बाकी राजफाश करने में जुटी है। पुलिस को कुंद्रा के अंधेरी वाले ऑफिस में एक मिस्ट्री वॉल और उसमें छिपाई गई अलमारी के जानकारी मिली है। जिसके बाद शनिवार को नए सिरे से इस ऑफिस की तलाशी ली गई। क्राइम ब्रांच की टीम को अलमारी से कुछ बॉक्स और कई फाइलें बरामद हुईं हैं जिनमें क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी जानकारियां हैं।

Advertisement

उधर, कुंद्रा के ही 4 कर्मचारी पोर्नोग्राफी केस में उनके खिलाफ सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं। जिससे की मुमकिन है कि कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ जाएं। मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इन कर्मचारियों ने प्रॉपर्टी सेल को बताया है कि रैकेट किस प्रकार से काम करता था।

दीवार में छिपा रखे हैं काली कमाई के राज

इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को इस ऑफिस में छापेमारी की थी, लेकिन तब छिपी हुई अलमारी के बारे में कुछ पता नहीं चला पाया था। वियान इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों से पूछताछ में के बाद पुलिस को इस अलमारी की जानकारी मिली थी। अब तक हुई पूछताछ में राज कुंद्रा ने भी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया था। हालांकि शनिवार को पुलिस द्वार लगातार की जा रही पूछताछ में एक कर्मचारी ने यह राज उगला, तब अलमारी से जुड़ा रहस्त बाहर आ पाया।

121 इरॉटिक वीडियो बेचे जाने थे

जांच अधिकारियों ने मीडिया को बताया है कि कुंद्रा 121 इरॉटिक वीडियो बेचने की फिराक में था। इसके तहत उसकी एक बड़ी डील को लेकर बात चल रही थी। इस सौदे से करोड़ों रुपए की कमाई के बारे में पता चला है। इसके अलावा अभी यस बैंक और यूनियन बैंक ऑफ अफ्रीका में कुंद्रा के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। क्योंकि मामला पैसों से जुड़ा है,  इसलिए अब ED का रोल भी केस में अहम हो जाता है। ED राज के खिलाफ FEMA और PMLA के तहत केस दर्ज करने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *