Advertisement

PM Modi ने G-20 Summit में की इंदौर की तारीफ, प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दिया आमंत्रण

Share
Advertisement

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया पहुंचे। पीएम मोदी ने 2 दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन में शिरकत की । इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी 20 से ज्यादा बैठकों में हिस्सा लिया, जिनमें खाद्य, सुरक्षा, ऊर्जा, यूक्रेन संकट जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

Advertisement

जी 20 समिट के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को भी संबोधित किया । अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए सभी को आमंत्रित किया।

पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस अवसर पर मैं आप सभी को अगले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए भी निमंत्रण देता हूं। जनवरी महीने में 9 जनवरी को यह कार्यक्रम होता है। इस बार यह आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर में होगा। इंदौर वह नगर है, जो पिछले 5-6बार से देश में स्वच्छ शहर के नाम पर हिंदुस्तान में नंबर एक रहता है। इसलिए आप इंदौर के प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में जरूर जुड़िए, अपने निजी काम से भी आ रहे हैं, तो भी तारीख को उसके साथ कीजिए

आपको बता दें कि इंदौर को मध्य प्रदेश के औद्योगिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इंदौर मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी कहलाती है। वहीं अब एक बार फिर इंदौर में दो बड़े आयोजनों का होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *