Advertisement

PLI Scheme: सेमीकंडक्टर की किल्लत के बीच राहत भरी ख़बर, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लिया गया। बैठक में PLI Scheme( प्रोडक्शन लिंक्ड इनसेन्टिव) को मंजूरी दे दी गई।

Advertisement

दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस स्कीम के तहत सरकार 6 साल में 76,000 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी गई है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंसेंटिव तीन तरीकों से दिया जाएगा।

अश्विनी वैष्णव आगे ने कहा कि इस निर्णय से माइक्रोचिप्स के डिजाइन, निर्माण, पैकिंग और परीक्षण में मदद मिलेगी और एक संपूर्ण तंत्र विकसित होगा। इस योजना का उद्देश्य सिलिकॉन सेमीकंडक्टर फैब, डिस्प्ले फैब, सेमीकंडक्टर पैकेजिंग, सेमीकंडक्टर डिजाइन में लगी कंपनियों को प्रोत्साहन देना है। PLI Scheme को इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत चलाया जाएगा।

बता दें दुनिया भर में सेमीकन्डक्टर को लेकर काफी खींचतान है। सेमीकन्डक्टर के कमी की वजह से मोबाइल और कई उपकरणों के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है। लेकिन PLI Scheme की मंजूरी के बाद थोड़ी राहत की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *