Advertisement

Noida: 1,40,000 कारों पर चालान का खतरा, पुलिस लाएगी हजारों का जुर्माना

Credits: Google

Share
Advertisement

नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों शहरों की पुलिस ने एक अभियान शुरू किया है। अभियान में आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। आपको बता दें कि यूपी पुलिस बिना HSRP नंबर प्लेट वालों पर जुर्माना लगाएगी। यूपी पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी मुख्य जिलों को निर्देश जारी किया है।

Advertisement

यूपी पुलिस मुख्यालय ने शहरों को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें बिना HSRP नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर सख्ती दिखाने की आवश्यकता है क्योंकि इसे देश के कानून में भी अनिवार्य कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि ट्रैफिक विभाग 16 फरवरी से बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूलेगा। हालांकि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिना नंबर प्लेट के पकड़े जाने पर दूसरी बार भी जुर्माना वसूला जाएगा।

Noida में इतने वाहन हैं रजिस्टर

रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा में 7 लाख कारों का रजिस्ट्रेशन है। हालांकि, जिसमें से केवल 80 प्रतिशत कारों में ही ये प्लेट होती हैं। इस हिसाब से ये कहना गलत नहीं होगा कि करीब 1,40,000 वाहनों का चालान किया जा सकता है। आपको बता दें किइनमें से ज्यादातर वाहन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों के हैं।

ये भी पढ़ें: Noida: 16 फरवरी से बिना HSRP नंबर प्लेट वाले वाहनों पर लगेगा जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *