Advertisement

नड्डा का ‘INDIA’ गठबंधन पर हमला, कहा- ‘देश को नहीं बल्कि परिवार को आगे ले जाना चाहते..’

नड्डा का 'INDIA' गठबंधन पर हमला, कहा- 'देश को नहीं बल्कि परिवार को आगे ले जाना चाहते..'

नड्डा का 'INDIA' गठबंधन पर हमला, कहा- 'देश को नहीं बल्कि परिवार को आगे ले जाना चाहते..'

Share
Advertisement

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान का शुभांरभ कर रहे थे। इस दौरान जेपी नड्डा ने I.N.D.I.A के नेताओं पर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि  I.N.D.I.A  में शामिल सभी पार्टियां देश को नहीं बल्कि परिवार को आगे ले जाना चाहती हैं। लालू यादव को तेजस्वी की, अखिलेश को डिंपल की और सोनिया गांधी को राहुल की चिंता है। लेकिन उद्धव किसकी चिंता कर रहे हैं महाराष्ट्र की या आदित्य की?  I.N.D.I.A  परिवारवाद की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहा है। शरद पवार की पार्टी परिवार के कारण ही टूट गई।

Advertisement

AAP के नेताओं पर नड्डा का निशाना

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया आजकल कहां गायब हैं, अरविंद केजरीवाल को नींद नहीं आती है। इंडिया को देश की कोई चिंता नहीं है। इनको परिवार बचाने से मतलब है। कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार बनाई। वहां मुस्लिमों को आरक्षण दे रहे हैं। धर्म के आधार पर कहीं पर भी आरक्षण देना गलत है। इससे भारत का विकास रुक जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की चिंता है और वह देश को आगे ले जा रहे हैं। मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें पायदान से आगे निकलकर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, देश उत्पादन में चौथे से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। मोबाइल इंडस्ट्री में हम जापान को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 2024 के बाद भारत तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनेगा। लेकिन परिवारवाद के कारण देश पीछे जा रहा है।

ममता दीदी बंगाल के लिए नहीं, भतीजे के लिए हैं: नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में ममता दीदी बंगाल के लिए नहीं,  भतीजे के लिए हैं। राजद भी परिवारवाद को आगे रखता है। लालू, राबड़ी, तेजस्वी, तेज प्रताप परिवारवाद को दर्शाते हैं। सभी लोग परिवार को आगे बढ़ाने के लिए मुंबई पहुंचे थे। कोई रेलवे में भर्ती के बदले जमीन लेने का आरोपित है और कोई चारा घोटाले में जमानत पर है। नेशनल हेराल्ड केस में मां-बेटा भी जमानत पर हैं।

ये भी पढ़ें – किसानों का भुगतान ना मिलने पर राकेश टिकेत ने दी चेतावनी, गन्ना मिल पर 220 करोड़ रुपये का बकाया  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *