Advertisement

Coronavirus Update: देशभर में अब तक 55 करोड़ 14 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश में कोविड टीकाकरण (covid vaccination) की रफ्तार में लगातार इजाफा हो रहा है। बता दें कि देशभर में अब तक 55 करोड 14 लाख से अधिक कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में कुल 42 करोड 84 लाख से अधिक पहली डोज और 12 करोड से अधिक दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, कोविड टीकाकरण को और व्‍यापक बनाने के लिए तीसरा चरण (third step) इस वर्ष 21 जून से शुरु किया गया।

Advertisement

मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने बताया है कि कल 55 लाख टीके (Vaccines) लगाए गए है। जबकि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 21 लाख से अधिक लोगों को पहली डोज (first dose) लगाई जा चुकी है। इसके अलावा पांच लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज (second dose) दी गई है। तीसरे चरण के शुरु होने से अब तक 33 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों (union territories) के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को बीस करोड से अधिक टीके लगाए गए है।

राज्‍यों में कोविड टीकाकरण

जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण (third stage) के दौरान 5 राज्‍य में मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh), गुजरात (Gujarat), राजस्‍थान (Rajasthan), महाराष्‍ट्र (Maharashtra) और उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक करोड लोगों को टीका लगाया गया है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने बताया है कि आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh), असम (Assam), छत्‍तीसगढ (Chhattisgarh), दिल्‍ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), झारखण्‍ड (Jharkhand), केरल (Kerala), तेलंगाना (Telangana), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), ओडिसा (Odisha), पंजाब (Punjab), उत्‍तराखण्‍ड (Uttarakhand) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दस-दस लाख से अधिक टीके लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *