Advertisement

Kolkata:  जादवपुर यूनिवर्सिटी में रैगिंग कांड का बड़ा खुलासा, फ्रेशर्स को तौलिया पहनाकर सरेआम कराई परेड

Share
Advertisement

कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में मुख्य छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्र स्वप्नदीप कुंडू की मौत को लेकर रैगिंग की कहानियां अब सामने आ रही हैं। हॉस्टल में रहने वालों की एक चैट पहले ही वायरल हो चुकी है। इस चैट से यह बात सामने आयी है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में फ्रेशर्स से बिना शर्ट और पैंट के केवल तौलिया पहनाकर में परेड कराई गई थी।

Advertisement

जादवपुर यूनिवर्सिटी के मृत छात्र स्वप्नदीप कुंडू के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद पूर्व छात्र सौरभ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सौरभ चौधरी ने कोर्ट में पेश किये जाने समय दावा किया कि वह निर्दोष है। उसे कोर्ट ने 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत का आदेश दिया है।

लेकिन हॉस्टल में रहने वाले चैट के वायरल होने के बाद हॉस्टल में चल रही रैगिंग की पूरी कहानी सामने आई है। होस्टल में रहने वाले एक छात्र ने बताया, “हमें बताया गया है कि फ्रेशर्स डे पर हमें ‘आजादी’ मिलेगी। उस दिन हमें सीनियर्स के सामने बिना कपड़े और पैंट के सिर्फ तौलिया पहन कर जाना होता है।”

छात्रों ने बताया कि हॉस्टल के बड़े सीनियर्स ने उन्हें बाल छोटे करने को कहा। उनसे कहा गया कि प्रथम वर्ष के छात्र, जो हॉस्टल में प्रथम आते हैं। उन्हें अपने बाल इस तरह कटवाने पड़ते हैं। बड़े बाल नहीं रख सकते. दाढ़ी-मूंछें नहीं रखी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि सीनियर्स जब अपने कमरे में जाएं तो उन्हें परिचय देना चाहिए। फ्रेंशर्स को सीनियर्स ने सख्त हिदायत दी कि उन्हें कमरे से बाहर पूरे कपड़े पहनने होंगे और वह केवल रूम के अंदर ही हॉफ पैंट पहन सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सीनियर्स ने कहा, “डाइनिंग रूम या हॉस्टल में कहीं भी हाफ पैंट न पहनें। हम हॉस्टल में हमेशा फोन का उपयोग नहीं कर सकते। जब हम कमरे में होते हैं तो सिर्फ फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।”

उन्होंने बताया, ” कहा गया है कि सीनियर्स का सदैव सम्मान करना चाहिए। उनके सामने किसी भी तरह से आवाज नहीं उठानी चाहिए।” फ्रेशर्स छात्रों ने बताया, “पहले दिन बड़े सीनियर्स ने हमें बताया कि हॉस्टल में कैसे आना-जाना है, हॉस्टल में किन नियमों का पालन करना है।  छात्रावास का संचालन सीनियर्स द्वारा किया जाता है।” उन्होंने कहा कि स्वप्नदीप के साथ ऐसी घटना घटने के बाद हम लोग काफी डरे हुए हैं। मैं कई सपनों के साथ विश्वविद्यालय आया था, लेकिन मुझे बहुत डर लग रहा है. क्योंकि हमें जीवित रहना है। अगर मैं ये चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे, तो जिंदा नहीं रह पाएंगे।’ ये शब्द बोलते समय प्रथम वर्ष के छात्र का गला बार-बार कांप रहा था।

ये भी पढ़ें: बंगाल हिंसा पर PM मोदी ने TMC पर जमकर निशाना साधा, जानिए क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *