">
Advertisement

Karnataka: CM सिद्दरमैया समेत कैबिनेट मंत्रियों को आया धमकी भरा मेल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Karnataka: CM सिद्दरमैया समेत कैबिनेट मंत्रियों को आया धमकी भरा मेल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Share
Advertisement

Karnataka: कर्नाटक के बंगलूरू में स्थित रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट के आरोपी को अब तक नहीं पकड़ा जा चुका है. कर्नाटक पुलिस के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) इस मामले में जांच कर रही है. इस बीच राज्य के सीएम सिद्धारमैया और कैबिनेट मंत्रियों को धमकी भरे ईमेल आए हैं. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

Karnataka: सीएम को धमकी भरा आया मेल

जानकारी के मुताबिक इस धमकी भरे ईमेल को खासतौर पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री सीएम डीके शिवकुमार और गृह मंत्री जी परमेश्वर को भेजा गया. ये सभी मेल आईडी Shahidkhan10786@protonmail.com से भेजे गए थे. ईमेल में लिखा गया, “अभी जो पिक्चर का ट्रेलर दिखाया गया, उस पर क्या विचार हैं? अगर हमें 25 लाख डॉलर नहीं दिए गए तो हम कर्नाटक में बस, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और सार्वजनिक जगहों को निशाना बनाएंगे.” इस मेल में आगे लिखा गया है कि, “हम तुम्हें एक और ट्रेलर दिखाना चाहते हैं. हम अंबारी उत्सव बस में ब्लास्ट करेंगे. हम सोशल मीडिया पर अपनी मांग उठाएंगे और तुम्हें भेजे ईमेल के स्क्रीनशॉट डालेंगे. अगले धमाके के बाद हम ही जानकारी ट्वीट करेंगे.” 

ये भी पढ़ें- Karnataka: PM मोदी को जान से मारने की दी धमकी, वीडियो पोस्ट कर शख्स ने कही ये बात

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *