Advertisement

Kabul Blast: काबुल का गृह मंत्रालय बम धमाके से दहल उठा, 4 मौत की नींद सोए 25 हुए जख्मी

Share
Advertisement

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) एक बार फिर बम ब्लास्ट (Bomb Blast) से गूंज से दहल उठी है। बता दें बड़ी बात यह है कि इस बार बम ब्लास्ट बिल्कुल गृह मंत्रालय के पास हुआ है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफई ताकोर (Abdul Nafai Takor) ने बताया कि ‘मंत्रालय के ठीक पास मस्जिद में हुए इस ब्लास्ट में 4 की जान चली गई और 25 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट की वजह की तफ्तीश में जुटी है’।

Advertisement

काबुल में नहीं थम रहे  बम ब्लास्ट

इस समय अफगानिस्तान में आए दिनों इस तरह के आत्मघाटी हमले हो रहे हैं। मिली जानकारी के हिसाब से बीते सोमवार को ही पश्चिमी काबुल में शाहिद माजरी रोड पर पुल-ए-सुख्ता इलाके में जोरदार ब्लास्ट हुआ। ये ब्लास्ट धमाका दोपहर करीब 2 बजे हुआ था। इससे पहले 30 सितंबर को हुए बम धमाके 53 लोगों की मौत हो गई थी।संयुक्त राष्ट्र (UN) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस धमाके में मारे गए 53 लोगों में से 46 लड़कियां थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *