Advertisement

इसरो जासूसी मामला: पूर्व पुलिस अफ़सरों की ज़मानत के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI

Share
Advertisement

नई दिल्ली: इसरो जासूसी मामले में गुजरात के पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार और केरल पुलिस के पूर्व अफ़सरों और एक पूर्व आईबी अफ़सर को अग्रिम ज़मानत मिल गई है। लेकिन सीबीआई ने मिली अग्रिम ज़मानत को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया है।

Advertisement

गौरतलब है कि 1994 के इसरो जासूसी मामले की जांच सीबीआई के पास है। इसी साल केरल हाईकोर्ट ने आरबी श्रीकुमार, केरल पुलिस के पूर्व अफ़सर एस विजयन और थंपी एस दुर्गा दत्त और आईबी के पूर्व अफ़सर पीएस जयप्रकाश को ज़मानत दे दी थी।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि कोर्ट ने सीबीआई द्वारा दायर की गई रिपोर्ट को देखा है।

दरअसल, यह एफ़आईआर इन पुलिस अफ़सरों पर इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन पर जासूसी का मामला दर्ज करने को लेकर दर्ज की गई थी।

1994 के जासूसी मामले में नंबी नारायणन को पहले अभियुक्त बनाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें बरी कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *