Advertisement

Bihar: भागलपुर में आयकर विभाग और ईडी की संयुक्त कार्रवाई, नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई

Investigation Agencies in Bihar

Investigation Agencies in Bihar

Share
Advertisement

Investigation Agencies in Bihar: बिहार में आयकर विभाग और ईडी की एक ओर कार्रवाई हुई है. यह संयुक्त कार्रवाई भागलपुर में हो रही है। मामला जमीन कारोबारी शंकर यादव से जुड़ा है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई है। वहीं कार्रवाई के अंतर्गत अभी तक क्या क्या हुआ है इसकी सूचना नहीं हो सकी है। फिलहाल कार्रवाई वाले इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है।

Advertisement

शंकर यादव के घर पर दबिश

भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयकर विभाग और ईडी के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई जमीन कारोबारी शंकर यादव के घर पर हुई। बताया जा रहा है की अहले सुबह एजेंसियों की टीम ने दबिश दी। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई चल रही है।

आय से अधिक संपत्ति का मामला

बताया गया कि शंकर यादव जमीन के खरीद-बिक्री का काम करता है। शंकर यादव का बरारी थाना क्षेत्र के मंगलम हॉस्पिटल के समीप सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम भी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुबह से आयकर विभाग की रेड जारी है। पटना से पहुंची आयकर विभाग की पांच सदस्यीय टीम मामले में छापेमारी कर रही है।

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शंकर यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। कार्रवाई के दौरान नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई है। फिलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहें हैं। इससे पहले भी ईडी ने एक जेडीयू एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति को अटैच किया था। यह कार्रवाई अवैध तरीके से धनार्जन के मामले में हुई थी। वहीं लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।

रिपोर्टः इशू राज, संवाददाता, भागलपुर, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: हर पार्टी का अपना-अपना प्लान, फ्लोर टेस्ट की राह होगी आसान!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *