Advertisement

आज भी भारत-पाकिस्तान मैच धुलने का खतरा, जानें कैसा है कोलंबो का मौसम

Share
Advertisement

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में एक चीज जो अब तक कॉन्सटेंट रही है, वह है बारिश। ग्रुप स्टेज का भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बारिश से धुल जाने के बाद रविवार को सुपर फोर मैच में भी इसने खलल डाला। इस वजह से पारी का पहला खेल भी पूरा नहीं हो सका। रविवार शाम पांच बजे बारिश ने खलल डाला और कल का दिन पूरा दिन इससे धुल गया।

Advertisement

अब यह मैच आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा। कल अंपायर्स ने मैच कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से यह शुरू नहीं हो सका। हालांकि, जब इसे शुरू कराने की कोशिश की गई तो फिर से बारिश आई और कल का दिन धुल गया। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे की घोषणा की थी और ऐसे में अब यह मैच आज कराया जाएगा।

रिजर्व डे के प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक आज यह मैच 50-50 ओवर का खेला जाएगा। लेकिन क्या यह मैच आज भी पूरा हो पाएगा? क्या बारिश आज भी विलेन बनेगी? ये सभी सवाल फैंस को परेशान कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि कोलंबो में आज यानी रिजर्व डे पर मौसम का क्या हाल रहने वाला है।

सबसे पहले जानें क्या हैं नियम

अगर आज भारत-पाकिस्तान मैच की शुरुआत होती है तो नियम के मुताबिक मैच की शुरुआत वहीं से होगी, जहां तक रविवार को खेला गया था।  इसका मतलब है कि भारतीय पारी 24.1 ओवर के आगे से शुरू होगी। भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। खेल की शुरुआत यहीं से होगी और पूरे 50 ओवर का मैच कराया जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान भी पूरे 50 ओवर खेलेगी।

बारिश की क्या है संभावना?

रिजर्व डे के दिन भी कोलंबो का वेदर फॉरकास्ट इतना अच्छा नहीं दिख रहा है। वहां आज सुबह से बारिश हो रही है और मैदान कवर्स में ही है। हालांकि, धूप निकलने की संभावना है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मैच एक बार फिर रद्द हो सकता है। इसका मतलब है कि रिजर्व डे के दिन भी बारिश की पूरी संभावना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो में शाम 5 बजे के आसपास बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है।  मैच अपने नियमित समय दोपहर तीन बजे ही शुरू होगा।  वहीं, वेदर.कॉम के मुताबिक, आज दोपहर तीन बजे के बाद से कोलंबो में बारिश की संभावना कभी भी 70 प्रतिशत से कम नहीं हुई है। इसका मतलब है कि कल से भी  ज्यादा बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश की सबसे ज्यादा संभावना शाम साढ़े पांच बजे की है।

क्या हैं नियम?

रिजर्व डे का भी प्लेइंग-कंडीशन किसी आम दिन की तरह है। अंपायर्स 50 ओवर पूरे कराने की कोशिश करेंगे। अगर बारिश की वजह से खेल बाधित होता है तो कम से कम 20-20 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे। किसी मैच के नतीजे के लिए दोनों पारियों में 20 ओवर का खेल होना जरूरी है।   चूंकि भारत ने 20 ओवर खेल लिए हैं। अब ऐसे में पाकिस्तान के भी 20 ओवर पूरे करने की कोशिश की जाएगी।

यानी मान लीजिए भारतीय टीम की पारी के 40वें ओवर में जाकर बारिश शुरू होती है और तीन-चार घंटे बाद रुकती है। ऐसे में ओवर कम कर दिए जाएंगे। अंपायर्स डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल करेंगे और एक निर्धारित ओवर में पाकिस्तान को लक्ष्य देंगे। मान लीजिए डीएलएस के तहत पाकिस्तान को 30 ओवर में कुछ लक्ष्य मिलता है।

अगर पाकिस्तान 15 ओवर ही खेलती है और फिर बारिश खलल डालता है और मैच नहीं हो पाता है। उस स्थिति में खेल रद्द कर दिया जाएगा क्योंकि 20 ओवर का खेल होना जरूरी है।   वहीं, अगर पाकिस्तान की टीम 21 ओवर खेल जाती है और उसके बाद बारिश खलल डालता है और फिर मैच नहीं हो पाता है तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा और मैच का नतीजा निकलेगा।

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

सुपर फोर राउंड में मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं।वहीं, बारिश से धुल जाने पर या ड्रॉ होने पर दोनों टीमें एक-एक अंक बांटती हैं। पाकिस्तान की टीम सुपर फोर में पहले ही एक मैच जीत चुकी है। उसने पहले सुपर फोर मैच में बांग्लादेश को हराया था।  ऐसे में अगर पाकिस्तान यह मैच भी जीतता है तो उसे चार अंक अंक हो जाएंगे और फाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी। वहीं, बारिश से धुलने पर दोनों टीमें एक-एक अंक बांटेंगी और पाकिस्तान के तीन अंक हो जाएंगे।   फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का उसका दावा मजबूत हो जाएगा।

वहीं, भारतीय टीम अगर यह मैच जीतती है तो उसे दो अंक मिलेंगे। फाइनल में पहुंचने का उसका दावा मजबूत हो जाएगा। टीम इंडिया 12 सितंबर को श्रीलंका और 14 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। बारिश से धुलने पर टीम इंडिया को एक अंक मिलेगा और ऐसे में उसकी राह कठिन हो जाएगी।  ऐसे में श्रीलंका पहले ही एक मैच जीत चुका है, इसलिए उसे अगले दोनों मैच जीतने ही होंग। हारने पर टीम इंडिया के लिए सुपर फोर के उसके अगले दोनों मैच करो या मरो वाले होंगे। सुपर फोर के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान एक मैच में दो अंक और +1.051 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। श्रीलंका एक मैच में दो अंक और +0.420 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।    भारत तीसरे और बांग्लादेश अपने दोनों मैच हारकर चौथे स्थान पर है।

सुपर-4 का मौजूदा हाल

पाकिस्तान टीम – 1 मैच ,1 जीत , 0 हार ,0 बेनतीजा ,2 पॉइंट्स ,+1.051 नेट रन रेट

श्रीलंका टीम – 1 मैच ,1 जीत ,0 हार ,0 बेनतीजा ,2 पॉइंट्स ,+0.420 नेट रन रेट

भारत टीम –   0 मैच ,0 जीत, 0 हार ,0 बेनतीजा , 0 पॉइंट्स ,0.000 नेट रन रेट

बांग्लादेश टीम  – 2 मैच ,0 जीत,2 हार ,0 बेनतीजा ,0 पॉइंट्स ,-0.749 नेट रन रेट

भारतीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं। फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों पर 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों पर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में 24 रन की साझेदारी हो चुकी है।

वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी तूफान मचाते नजर आए। शुभमन ने शाहीन के दोनों ओवरों में तीन-तीन चौके जड़े थे। वहीं, से पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगड़ी। रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा। कप्तान रोहित को आउट किया।

हिटमैन ने 50वां अर्धशतक लगाया।  उन्होंने 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। वहीं, शुभमन ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया।  उन्हें शाहीन अफरीदी ने सलमान के हाथों कैच कराया। शुभमन 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें- दूध बेचने वाली लड़की ने बल्लेबाजों के छुड़ाए पसीने, सूर्य कुमार यादव की है कॉपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *