Advertisement

Imran Khan ने गिरफ्तारी से बचने के बाद, शहबाज बोला पर हमला

Share
Advertisement

अपनी गिरफ्तारी के संकट के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधा है। इमरान ने शहबाज को कई आरोपों का दोषी बताया है। दरअसल, आज ही पुलिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर नॉन बेलेबल वारंट लेकर पहुंची थी और खाली हाथ लौटकर आई है। पुलिस अधीक्षक जब इमरान के घर पहुंचे तो वहां पूर्व प्रधानमंत्री नहीं मिले। इस्लामाबाद IG ने आज ही इमरान खान की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

इमरान खान पर गिरफ्तारी की यह तलवार तोशखाना मामले में लटक रही है। दरअसल तोशखाना कैबिनेट का एक विभाग है, जहां अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्रप्रमुखों और विदेशी मेहमानों द्वारा दिए गए बेशकीमती उपहारों को रखा जाता है। नियमों के तहत किसी दूसरे देशों के प्रमुखों या गणमान्य लोगों से मिले उपहारों को तोशखाना में रखा जाना जरूरी है। इमरान खान साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे। उन्हें कई यूरोपीय देशों के राष्ट्रप्रमुखों से भी बेशकीमती गिफ्ट मिले थे, जिन्हें इमरान ने तोशखाना में जमा करा दिया था, लेकिन इमरान खान ने बाद में तोशखाना से इन्हें सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया।

शहबाज पर हमला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, उस देश का भविष्य क्या हो सकता है, जिस पर एक अपराधी को शासक के रूप में लगाया जाए। शहबाज शरीफ को NAB द्वारा 8 बिलियन के मनी लॉन्ड्रिंग और FIA द्वारा 16 बिलियन के भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था, जब जनरल बाजवा को भुगतना पड़ा एनएबी मामलों में कार्यवाही में देरी ने बचाया। इस व्यक्ति पर मुकदमा चलाया जा रहा था।

इमरान खान ने आगे कहा कि आज पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डूब गई है। पाकिस्तान में इतिहास की सबसे ज्यादा महंगाई है। पाकिस्तान दुनिया के सामने जलील हो रहा है। शहबाज शरीफ विदेश में जाकर भीख मांग रहा है। उसको लोग बेइज्जत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने एक दिन पहले लिया चीन से 4 हजार करोड़ का कर्ज, PAK विदेश मंत्री ने कहा- हम नहीं हैं कंगाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *