Advertisement

डराने वाले हैं हार्टअटैक के आंकड़े, हरियाणा में हर रोज हो रही लगभग 33 लोगों की मौत

Share
Advertisement

हरियाणा: हार्ट अटैक से रोजाना औसतन 33 लोगों की मौत हो रही है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सदन में यह रिपोर्ट पेश की। कांग्रेस विधायक जयवीर सिंह ने सरकार से पूछा था कि इस वर्ष के दौरान हरियाणा में हार्ट अटैक से कितने लोगों की मौत हुई है और इसका क्या कारण है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रदेश में 1 जनवरी से 31 जुलाई तक हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर से कुल 7026 लोगों की मौत हुई है।

Advertisement

प्रदेश में रोजाना 33 लोग तथा एक हजार व्यक्तियों की हर महीने हार्ट अटैक से मौत हो रही है। मेडिकल सर्टिफिकेशन ऑफ कॉज ऑफ डेथ की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में एक्यूट रुमैटिक बुखार और क्रोनिक रुमैटिक हृदय रोग, उच्च रक्तचाप रोग, इस्केकिम हृदय रोग, पलमोनरी सरकुलेशन के रोग और हृदय रोग के अन्य रुप, सेरेब्रोवास्कुलर रोग, सर्कुलेटरी सिस्टम के अन्य रोग हरियाणा में हार्ट अटैक अथवा हार्ट फेलियर का मुख्य कारण माने गए हैं।  

डॉक्टरों का कहना है कि दिल 24 घंटे और 7 दिन लगातार काम करता रहता है। जब इस पर प्रेशर और तनाव काफी ज्यादा बढ़ जाता है तो हार्ट अटैक आता है। लेकिन इससे पहले दिल अपनी थकान के संकेत भी देता है। जिस पर लोग ध्यान नहीं देते हैं। अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, जल्दी गुस्सा आना और सांस फूलने की दिक्कत हो रही है तो यह दिल की थकावट का लक्षण हो सकता है।

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा पर सदन में जमकर हंगामा, खट्टर बोले- चर्चा नहीं करवाएगी हरियाणा सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *