Advertisement

हिमाचल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए सरकार ने 21,884 आवेदनों को दी मंजूरी

Share
Advertisement

प्रदेश सरकार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के पास लंबित 21,884 नए पेंशन मामलों को मंजूरी दे दी है। इन पात्रों को अब विभाग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के पास लंबित 21,884 नए पेंशन आवेदनों को मंजूरी दे दी है। इन पात्रों को अब विभाग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। प्रबंधन ने यह अनुमति 1 अक्टूबर, 2023 से प्रभावी दी। नए मामलों की मंजूरी के साथ, राज्य भर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभ की संख्या बढ़कर 7,83,917 हो गई है। वर्तमान में समाज कल्याण विभाग हमीरपुर 50,808 पात्र व्यक्तियों को पेंशन का लाभ प्रदान कर रहा है।

हमीरपुर में वृद्धावस्था पेंशन योजना के 891 नए लाभ, विधवा एवं एकल महिला पेंशन योजना के 231 लाभ तथा सामाजिक सुरक्षा विकलांगता योजना के 115 नए लाभ शामिल किए गए। एक अक्टूबर से जिले में लाभ के पात्र 1237 लोगों को पेंशन बीमा में शामिल किया गया है। इसी प्रकार, बिलासपुर जिले से 924, चंबा जिले से 1657, पांगी से 30, भरमौर से 60, कांगड़ा से 4966, मंडी से 2776 और कुल्लू से 1168 उम्मीदवारों को पेंशन लाभ प्रदान करने की अनुमति दी गई है।

समाज कल्याण विभाग ने शिमला जिले के 2,533 निवासियों के लिए नई पेंशन लाभ को मंजूरी दे दी है। सिरमौर से 1,637, सोलन से 1,617, ऊना से 2,936, किन्नौर जिले से 288 और लाहौल-स्पीति से 55 लोगों को नई पेंशन का लाभ दिया जाएगा। उधर, जिला समाज कल्याण अधिकारी हमीरपुर राकेश पुरी ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार 1 अक्टूबर से अब तक 21,884 नए लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Shimla News: हाटियों ने दी चेतावनी कि अगर केंद्रीय कानून लागू नहीं किया तो फिर होगा आंदोलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें