Advertisement

Derek O Brien को शेष शीतकालीन सत्र के लिए राज्यसभा से किया गया सस्पेंड

Derek O Brien

PC: ANI

Share
Advertisement

Derek O Brien Suspended: तृणमूल कांग्रेस (TMC) से राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brien) को शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के शेष हिस्से के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. उनके ख़िलाफ़ ये कार्रवाई राज्यसभा में ‘निंदनीय बर्ताव’ के कारण की गई है.

Advertisement

राज्यसभा के सभापति के अनुसार, “डेरेक ओ ब्रायन सदन की वेल में घुस गए थे और वहां नारेबाज़ी की और सदन की कार्यवाही में बाधा डाली.”

सुरक्षा में चूक पर विपक्ष के सवाल

बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक को लेकर सदन में विपक्ष की पार्टियां सवाल पूछ रही थीं. शोर-शराबा और हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.

अमित शाह से मांगा जवाब

कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां सवाल पूछ रही हैं कि आखिर सदन की सुरक्षा में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई. कांग्रेस की मांग है कि दोनों सदनों में गृहमंत्री अमित शाह इस सवाल का जवाब दें.

शून्यकाल के दौरान कूदे थे दो लोग

बुधवार को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. साल 2001 में संसद में हुए हमले की सालगिरह पर लोकसभा में दो लोग विजिटर गैलरी से सांसदों के कक्ष में कूद गए. इन लोगों ने पीले रंग की गैस स्प्रे की और नारे लगाए.

जिस समय सदन के अंदर ये वाकया हुआ उस समय शून्यकाल चल रहा था.

संसद परिसर के बाहर भी महिला पुरूष ने किया था प्रदर्शन

लगभग इसी समय सदन के बाहर संसद के परिसर में एक पुरुष और एक महिला- अनमोल शिंदे और नीलम देवी- ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, जय भीम जैसे नारे लगाते हुए छोटे से कनस्तरों से रंगीन गैस स्प्रे किया.

जांच कमिटी का गठन

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक जांच कमिटी बनायी है.

गृह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जांच कमिटी संसद की सुरक्षा में हुई चूक और इसकी वजहों की पहचान करेगी और इसे बेहतर करने के लिए मंत्रालय को जल्द रिपोर्ट सौंपेगी.

ये भी पढ़ें: बीजेपी IT सेल संसद की सुरक्षा में हुई चूक से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है: कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *