Advertisement

Congress 137th Foundation Day: पार्टी का झंडा फहरा रहीं थीं सोनिया गांधी, रस्सी खींचते ही हाथों में गिरा झंडा, देखें Video

सोनिया गांधी

सोनिया गांधी

Share
Advertisement

मंगलवार को कांग्रेस 137वां स्थापना दिवस (Congress 137th Foundation Day) मना रही है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (SONIA GANDHI) पार्टी का झंडा फहरा रही थी. सोनिया ने पोल से बंधी रस्सी को खींचा, जिसके बाद झंडा सोनिया के हाथों में आ गिरा. जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष काफी नाराज नजर आई. बाद में पार्टी कार्यकर्ता ने पोल पर चढ़कर झंडे को लगाया. जिसके बाद सोनिया गांधी ने झंडा फहराया.

Advertisement

नाराज हुईं सोनिया गांधी

घटना से नाराज सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछा कि इस बार झंडा ठीक से लगाया गया कि नहीं, सोनिया ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगे से ध्यान रखना. सोनिया गांधी ने स्थापना दिवस (Sonia Gandhi on Congress Foundation Day) पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस किसी पार्टी का नाम नहीं है यह एक आंदोलन का नाम है.

कांग्रेस एक आंदोलन का नाम- सोनिया

आगे सोनिया गांधी ने कहा कि, आजादी के आंदोलन में कांग्रेस और उसके तमाम नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, संघर्ष किया, जेलों में कठोर यातनाएं झेलीं और बहुत से देश भक्तों ने अपने प्राणों तक का बलिदान दे दिया तब जाकर कहीं हमें आजादी मिली. आजादी के बाद हमें जो भारत मिला उसकी कल्पना करना कठिन है लेकिन, हमारे महान नेताओं ने बड़ी सूझबूझ और दृढ़ निश्चय के साथ भारत के नव-निर्माण की एक मजबूत बुनियाद रखी जिस पर चलकर हमने एक सशक्त भारत खड़ा किया.

बीजेपी को निशाने पर लिया

सोनिया गांधी ने बीजेपी को निशाने (Sonia Gandhi Statement on BJP) पर लेते हुए कहा कि देश में कुछ ताकत सच को झूठलाने में लगी हुई है. हमारी गंगा यमुना तहजीब को दरकिनार किया जा रहा है. इस समय में आम नागरिक असुरक्षित महससू कर रहा है. देश में तानाशाही चल रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी चुप रहने वाली नहीं है. कांग्रेस देश विरोधी साजिशों का सामना करेगी और विरोध करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *