Advertisement

बजट सत्र का 5वां दिन: CM योगी ने लगाया शायरी का तड़का, ‘वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले…’

Share

CM Yogi in assembly: नेता प्रतिपक्ष पर सीएम ने शायराना अंदाज में साधा निशाना, बोले- नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं। जमीं पर सितारों की की बात करते हैं।
वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले,
भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं।

CM Yogi in assembly
Share
Advertisement

विधानसभा का 5वां दिन: शुक्रवार को UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा (CM Yogi in assembly) में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए सदन को संबोधित किया। विधानसभा में सीएम योगी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का जवाब दिया। उन्होंने अपने बयान की शुरुआत में विपक्ष के लोगों का चर्चा में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को भी धन्यवाद दिया। राज्यपाल जी का धन्यवाद दिया। इसके बाद सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत कर नेता प्रतिपक्ष पर शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए की।

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष पर सीएम ने शायराना अंदाज में साधा निशाना

CM योगी ने शायरी सुनाते हुए (CM Yogi in assembly) कहा नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं। जमीं पर सितारों की बात करते हैं। वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं। उसके बाद उन्होनें कहा अभिमान तब होता है जब आपको लगता है कि आपने कुछ किया है और सम्मान तब होता है जब लोग कहें कि आपने कुछ किया है। हमें अपने कार्यों से जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हम ढिंढोरा पीटकर नहीं कहते कि हमने एक्सप्रेस-वे बना दिया, एयर कनेक्टिविटी दे दी। नेता प्रतिपक्ष के भाषण को मैंने पूरी शालीनता के साथ सुना। उनकी कुछ बातों पर मुझे आश्चर्य हो रहा था। सदन में अगर जमीनी धरातल की बात होती तो बेहतर होता।

हम ढिंढोरा पीटकर नहीं कहते कि हमने एक्सप्रेस-वे बना दिया

सदन में सीएम बोले विपक्ष अपनी बात बोलेगा, सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी बात को रखेंगे। इन दोनों के बीच से ही हमें एक रास्ता निकालना है। मैं सभी माननीय सदस्यों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस सदन में अपनी बातों को रखा। सरकार ने अपना दूसरा कार्यकाल (CM Yogi in assembly) प्रारम्भ किया है। माननीय राज्यपाल जी ने अभिभाषण में पहले कार्यकाल की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। भावी कार्ययोजना के बारे में भी सदन के माननीय सदस्यों को अवगत कराया। मैं सभी माननीय सदस्यों का हृदय से धन्यवाद देते हुए कृतज्ञतापूर्वक महामहिम राज्यपाल जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने 23 मई को इस सदन में आकर अपने अभिभाषण के माध्यम से सभी निर्वाचित माननीय सदस्यों का अभिनंदन किया व अपनी शुभेच्छा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *