Advertisement

Chhattisgarh: CM बघेल ने की घोषणा, गीदम में इस नाम से खोला जाएगा मेडिकल कॉलेज

Share
Advertisement

Chhattisgarh: देशभर में प्रसिद्ध दंतेवाड़ा के फागुन मंडई मेले (Phagun Mandai Mela) के समापन समारोह में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी शामिल हुए। उन्होंने बस्तर (Bastar) संभाग के अलग-अलग गांवों और पड़ोसी राज्य से पहुंचे करीब 900 देवी-देवताओं को मेले से विदाई दी। लगभग 11 दिनों तक चले इस फागुन मंडई मेले में 10 से भी अधिक अनोखी रस्में निभाईं गईं।

Advertisement

सीएम ने की मेडिकल कॉलेज की घोषणा

इस मेले के समापन के दिन मुख्यमंत्री ने शामिल होकर बकायदा दंतेवाड़ा शक्तिपीठ मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम ने सभी देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें विदाई दी। सीएम ने दंतेवाड़ा जिले के गीदम में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। इसके बाद इसका नामकरण भी किया। मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का नामकरण करते हुए कहा कि दंतेश्वरी देवी के नाम से मेडिकल कॉलेज का नाम रखा। उन्होंने गीदम में एसडीएम कार्यालय खोलने की भी घोषणा की।

खनन से प्रभावित गांवों की जानकारी ली

मुख्यमंत्री ने कहा कि दंतेवाड़ा का फागुन मंडई मेला ऐतिहासिक मेला है. करीब 600 सालों से इस फागुन मंडई मेले की रस्मों को निभाया जा रहा है। खास बात यह कि फागुन मंडई मेले में एक हजार देवी देवता शामिल होते हैं। बस्तर संभाग के अलावा पड़ोसी राज्य उड़ीसा से भी देवी देवता के क्षत्र और डोली इस मेले में पहुंचते हैं।

निभाई जाती हैं अनोखी रश्में – सीएम

सीएम ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध बस्तर के दशहरा की तरह ही इस 11 दिन के फागुन मंडई मेले में एक से बढ़कर एक अनोखी रस्में निभाई जाती हैं। इस साल फागुन मंडई मेले को जिला प्रशासन के सहयोग से भव्य रूप से मनाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में भी फागुन मंडई मेले को और भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली के दूसरे दिन इस मंडई मेले के समापन में पहुंचने का सौभाग्य मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए बजट में घोषणा के बाद गीदम में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का नामकरण दंतेश्वरी मेडिकल कॉलेज के नाम से किया गया है। इसके अलावा उन्होंने गीदम ब्लॉक के लोगों को भी सौगात देते हुए एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा भी की।

कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ की बैठक

फागुन मंडई मेले के बाद सीएम कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट में एनएमडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की। बंद दरवाजे में हुई बैठक में दंतेवाड़ा में सीएसआर मद से चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। सीएम ने एनएमडीसी की ओर से आयरन ओर के खनन से प्रभावित हो रहे गांव के हालातों की भी जानकारी ली। उन्होंने वहां के ग्रामीणों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए भी एनएमडीसी के अधिकारीयो और जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए। लगभग 1 घंटे तक चली इस बैठक में सीएम ने जिले में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और कई निर्देश भी दिये।

ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में आयोजित फागुन मड़ई में पहुँचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें