Advertisement

Bihar News: कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

Bihar News: 5 people died in a horrific road accident due to fog in hindi news
Share
Advertisement

Bihar News: जनवरी का महीना अब खत्म होने वाला है, आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है लेकिन गौर करने वाली बात ये है की अभी तक यूपी बिहार सहित अन्य राज्यों में अब भी ठंड का प्रकोप जारी है। सड़कों पर कोहरे की वजह से दिखाई नहीं दे रहा है। साथ ही कोहरे के कारण सड़क हादसों का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में अब बिहार के पटना में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement

ट्रक ड्राइवर ने 5 लोगों को एक साथ रोंदा

बता दें, गुरुवार 25 दिसंबर की रात को पालीगंज अनुमंडल के रानीतलांब थाना क्षेत्र के एनएच 139 किनारे अपनी खराब कार को ठीक कर रहे थे। तभी एक ट्रक ड्राइवर तेज गति में आ रहा था, कोहरे की वजह से उसे कोई दिखा नहीं और उसने पांचों लोगों को रौंद दिया। हादसा इतना घातक था कि सभी लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में हडकंप मच गई और लोगों की वहां भीड़ लगने लगी।

पुलिस कर रही है मरने वालों की पहचान

घटना की जानकारी मिलते ही रानीतालाब थाने की पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने सभी को पटना के एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार 5 लोगों में से अबी तक केवल 2 का पता लगाया जा सका है। एक सीतामढ़ी निवासी जागेश्वर दास और दूसरा पटना के रानीतालाब निवासी अजीत कुमार था। रानी तलब थाना प्रभारी दुर्गेश गहलोत ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खोजे जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस हर व्यक्ति की पहचान करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- Weather Update: गणतंत्र दिवस पर कैसा है राजधानी दिल्ली का मौसम, जानें IMD का अनुमान

Follow us on- https://twitter.com/HindiKhabar

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *