Advertisement

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सनातन धर्म वाली टिप्पणी पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

Share
Advertisement

AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर उनकी सनातन धर्म के मुद्दे पर टिप्पणी की और उनके खिलाफ जी20 डिक्लेरेशन को घेरा।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि जो व्यक्ति सनातन धर्म की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसकी आंख निकाल देंगे। ओवैसी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गजेंद्र शेखावत का एक वीडियो साझा किया और कहा, “चूंकि जी20 खत्म हो चुका है और डिक्लेरेशन के प्वाइंट 78 की कोई प्रासंगिकता नहीं है, नरेंद्र मोदी कैबिनेट के माननीय मंत्री हिंसा की वकालत करते हैं, इसलिए अब यह एक ‘ओपन सीजन’ होने जा रहा है।”

केंद्रीय मंत्री ने अपनी टिप्पणी के दौरान कहा था, “जो सनातन के विरोध में बात करेगा, उसकी आंखें हम खींचकर के बाहर निकाल लेंगे। हम चुनौती देते हैं कि सनातन के विरुद्ध बात करने वाला कोई भी व्यक्ति इस देश में अपनी राजनैतिक ताकत और हैसियत बनाकर नहीं रख पाएगा।”

यमन, पठान, गौरी, गजनी, मुगल, डच, फ्रांसीसी, पुर्तगाली, और अंग्रेजों का किया जिक्र

उन्होंने यह भी कहा, “इस देश में कितने आक्रांता आए भारत के वैभव को लूटने के लिए, भारत की संपदा को लूटने के लिए, भारत की संस्कृति को कमजोर करने के लिए, भारत की सभ्यता को, सनातन धर्म को पददलित करने के लिए कितने आक्रांता देश में आए…”

वे इसके साथ इस धार्मिक मुद्दे पर चर्चा करते हुए यमन, पठान, गौरी, गजनी, मुगल, डच, फ्रांसीसी, पुर्तगाली, और अंग्रेजों के आक्रमण के बारे में भी बात की और यह कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाया है, लेकिन आजकल कुछ लोग इसे मिटाने की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन की कैंपेन कमेटी की 13 सितंबर को पहली बैठक, शरद पवार के आवास पर होगी रणनीति पर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *