लालू यादव की सजा पर नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने क्या कहा ?

Lalu
Share

लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटाले के एक मामले में पांच साल की सजा सुनाए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, उन्होंने लालू यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज नहीं कराया था। पत्रकारों के साथ बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा- हमने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज नहीं किया है। जो लोग उनके साथ हैं, ये वही लोग हैं, जिन्होंने उनके ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए हैं। वे लोग मेरे पास भी आए थे, लेकिन मैंने कहा था- नहीं। मैंने कहा था कि अगर आप मामला दर्ज करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं। लेकिन ये मेरा काम नहीं है।

वहीं बीजेपी के राज्यसभा से सांसद सुशील मोदी ने लालू यादव को सजा दिए जाने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, लालू यादव को पाँच साल की सज़ा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्च नहीं हुआ है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- ये तो होना था। लालूजी का चार्जशीट देवेगौड़ा जी के समय और पहली सज़ा मनमोहन सिंह जी के समय हुई। फिर भी फँसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा।