Advertisement

पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, अधीर रंजन का TMC पर हमला  

Adhir Ranjan Chowdhary

Adhir Ranjan Chowdhary

Share
Advertisement

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही हिंसा का महौल हो गया है। मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम में शुक्रवार की रात एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जहां एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए हैं।

Advertisement

इस पूरे हादसे पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई के करीबी रहे नये चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को सिर्फ चुनावी फायदे के लिए पद दिया गया है। उनका मकसद किसी भी तरह से विरोधी दलों को नुकसान पहुंचाते हुए तृणमूल कांग्रेस को फायदा पहुंचाना है।

अधीर ने राज्य में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को कराने की घोषणा का भी विरोध किया। उन्होंने कहा राज्य में करीब 60 हजार बूथ हैं, जबकि पुलिस की संख्या महज 46 हजार है। ऐसे में पुलिस के भरोसे शांतिपुर्ण पंचायत चुनाव की बात करना बेमानी है। उन्होंने मांग की कि सीएम को भरोसा दिलाना होगा कि पंचायती चुनाव सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से होंगे। राज्य में  पिछली बार की तरह हंगामा और लोगों की जान नहीं जाएगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *