Advertisement

‘विजय संकल्प यात्रा’: सीएम धामी बोले- कुछ पार्टियों को सिर्फ सत्ता का लोभ

Share
Advertisement

उत्तराखंड: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बागेश्वर में ‘विजय संकल्प यात्रा’ के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ बागेश्वर में ‘विजय संकल्प यात्रा’ की शुरूआत की।

Advertisement

बागेश्वर में ‘विजय संकल्प यात्रा’ का शुभारंभ

सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विजय संकल्प रैली में इस विशाल जनसमुदाय को देखकर यह विश्वास हो गया है कि आप लोगों ने फिर से देवभूमि में कमल खिलाने का निर्णय कर लिया। हमारी सरकार जो भी घोषणा करेगी उन्हें पूरा करेगी, धरातल पर उतारेगी। हमने जितनी भी घोषणाएं की हैं उनके शासनादेश निकाले जा रहे हैं।

हम उत्तराखण्ड को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री बोले हम उत्तराखण्ड को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले समय में सारी की सारी भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएं और सारे रिक्त पद भर दिए जाएं। हम ने घोषणा की थी कि विद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट उपलब्ध कराएंगे। हम DBT के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में इसकी धनराशि को उपलब्ध कराएंगे।

उन्होनें कहा आप सभी लोगों की मांग थी कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन स्वीकृत होकर जल्द इसका काम शुरू हो जाना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री @narendramodi का धन्यवाद करता हूं कि इस परियोजना की डीपीआर का कार्य शुरू हो चुका है।

प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से जो कर्म और मर्म का रिश्ता है, उसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है: CM

सीएम बोले प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से जो कर्म और मर्म का रिश्ता है, उसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है। कुछ पार्टियों को सिर्फ सत्ता का लोभ है। उन्हें राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने अपने कार्यकाल में काम नहीं बल्कि कारनामे किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *