गुलदार के खौफनाक हमले का वीडियो वायरल, हमले से बचने को भागती, चीखती दिखी महिलाएं

ये अल्मोड़ा के द्वारा हाट का बताया जा रहा वायरल वीडियो है। इसमें दो महिलाएं अपनी जान बचाने को बेतहाशा भाग रही हैं । चीखती हुई महिलाएं भाग रही हैं खूंखार गुलदार के खूनी जबड़ों से बचने के लिए महिलाओं की चीख बेहद मार्मिक है। खेत में किसी काम से गई महिलाओं की जान के पीछे पड़ा गुलदार उन्हें घसीटने की कोशिश कर रहा है। महिलाएं पूरी ताकत से चीख रही हैं कि कोई उनकी आवाज सुन ले। लेकिन उसे सुनने वाला कोई नहीं । वीडियो बना रहे शख्स की इस पूरे दृश्य को फिल्माते हुए महिलाओं को बचाने की किसी तरह की कोई कोशिश करता नहीं दिखता। अलबत्ता उसकी हल्की हंसी की आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है। इंसान तो नहीं लेकिन शायद भगवान महिलाओं की सुन लेता है। और गुलदार महिलाओं को केवल घायल करके भाग जाता है।
ये वीडियो पहाड़ की जिंदगी की हकीकत है। पलायन पर कलपते सिस्टम को आईना दिखा रहा है। इसी तरह हर रोज पहाड़ में जिंदगी बाहर निकलती है और कभी कुदरती आपदा तो कभी जंगली जानवरों का शिकार हो जाती है। इस समस्या पर बैठकें होती हैं योजनाएं और आयोग बनते हैं लेकिन नतीजा सिफर ही है। गुलदारों के बढ़ते हमलों से पलायन की स्थिति ये है कि इस पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दी गई । इसी के साथ 26 नवंबर को हाई कोर्ट ने सरकार को दो हफ्तों के अंदर विशेषज्ञ की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। पहाड़ों पर गुलदारों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान गुलदारों ने तीन मासूमों की जान ले ली है।