Advertisement

Uttrakhand: चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलेगी हेल्थ एटीएम की सुविधा

Share
Advertisement

इस साल शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग और एचपीई कंपनी के बीच अनुबंध किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चारधाम यात्रा में हेल्थ ए.टी.एम. से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

Advertisement

चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में सीएम कैम्प कार्यालय में इस संबंध में अनुबंध पर साइन किए गए हैं। डीजी, चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और हैवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज,H.P.E के निदेशक ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में उपलब्ध कराने के लिए अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया।

एचपीई के निदेशक ने बताया कि सी.एस.आर. के अन्तर्गत उपलब्ध कराये जा रहे हेल्थ ए.टी.एम. से 70 से अधिक परीक्षण किये जा सकेंगे। कंपनी टेली मेडिसिन की सेवा भी देगी। एचपीई, 24 घण्टे ये सेवायें उपलब्ध कराएगी। सभी उपकरण स्थापित होने से अगले तीन महीनों तक कंपनी के इंजीनियर हेल्थ ए.टी.एम. की देखरेख करेंगे।

हेल्थ ए.टी.एम. का शुभारम्भ 24 अप्रैल 2023 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां न हों, इसके लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा में हेल्थ ए.टी.एम. से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

चारधाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सुविधाओं के लिहाज से ये एक बड़ा कदम होगा। मुख्यमंत्री ने मानस खण्ड के पवित्र स्थानों, मानसरोवर यात्रा मार्ग, बैजनाथ धाम, कैंची धाम, पूर्णागिरी, चितई धाम के लिए भी एचपीई से हेल्थ ए.टी.एम. सुविधा प्रदान करने की अपेक्षा की।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश, सरकार का 1 साल पूरा होने पर की गई घोषणाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें