Uttrakhand: राजस्थान में पुरानी पेंशन बहाली के फैसले का हरीश रावत ने किया स्वागत, जानें क्या कहा?

उत्तराखंड: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम बजट विधानसभा में पेश करते हुए पुरानी पेंशन बहाली (Restoration of old pension) की घोषणा की है। जिससे राजस्थान में राज्य कर्मचारियों के चेहरे खिल गए, तो वहीं कई अन्य राज्यों में भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उम्मीदें जग गई है। आपको बता दें कि 2004 से पहले जिस तरीके से कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलता था। उसी प्रकार 2004 के बाद के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने राज्य में कर्मचारियों के लिए कर दी है।
वहीं पुरानी पेंशन बहाल (Restoration of old pension) की उम्मीद लगाए अन्य राज्यों में से एक उत्तराखंड भी शामिल है। जिसको लेकर कर्मचारी संगठन लंबे समय से आंदोलनरत हैं, ऐसे में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में विधानसभा चुनाव के समय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा करने की भी घोषणा की है।
उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से पुरानी पेंशन योजना को किया जाएगा लागू
कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गहलोत सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि उत्तराखंड (Uttrakhand) में कांग्रेस की सरकार (Congress) बनने पर फिर से पुरानी पेंशन योजना (Restoration of old pension) को लागू किया जाएगा। हालांकि कर्मचारियों की उम्मीद है उत्तराखंड में अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो राजस्थान की तरह ही उत्तराखंड में भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलने का लाभ मिल सकता है, लेकिन यह तभी संभव है जब उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आए और कांग्रेस ने जो वादा कर्मचारियों से किया है उसे पूरा करें।