Advertisement

Uttrakhand News: कई स्कूलों के बच्चे मिले वायरल फीवर का शिकार, 14 बच्चों की हालत गंभीर

Share
Advertisement

Almora News: उत्तराखंड(Uttrakhand) में एक बार फिर से वायरल फीवर बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र के दो स्कूलों में 42 बच्चे वायरल फीवर से ग्रसित मिले हैं। इनमें से 14 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति बरतें सावधानी

स्कूल प्रबंधन की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जीआईसी सलौज और हाई स्कूल सोमेश्वर में बच्चोंके स्वास्थका परिक्षण किया। इनमें से 24 बच्चे सर्दी और जुखाम से पीड़ित मिले। वही जब सोमेश्वर हाई स्कूल में 80 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ, जिनमें 14 बच्चे बीमार मिले।

जांच के लिए आए डॉ. आनंद तिवारी ने कहा कि इस समय मौसम बदल रहा है। जिस कारण वायरल का प्रकोप बढ़ जाता है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सर्दी, जुकाम, बुखार से पीड़ित बच्चों को आराम करना चाहिए। अभिभावकों को उनके खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पोषण से भरपूर खाद्य पदार्थ, हरी सब्जी का उपयोग करना चाहिए।

स्कूल प्रबंधन ने दिए आराम के निर्देश

स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए बच्चों को घर पर ही आराम करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। बच्चों को दवा दी गयी है यदि बच्चे कुछ समय घर पर रहकर आराम करें तो वे जल्द स्वस्थ होंगे। विभागीय टीम समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करेगी।

ये भी पढ़ें : यूपी के गोंडा में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही, अधिकतर बच्चे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *